पूसा कृषि, भाकृअनुप-आईएआरआई को भारत इन्क्यूबेटर पुरस्कार 2025 से सम्मानित

पूसा कृषि, भाकृअनुप-आईएआरआई को भारत इन्क्यूबेटर पुरस्कार 2025 से सम्मानित

13 सितंबर, 2025, नई दिल्ली

पूसा कृषि, भाकृअनुप-भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, को भारतीय उद्यमी संघ द्वारा प्रतिष्ठित भारत इन्क्यूबेटर पुरस्कार 2025 से सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार आज नई दिल्ली के एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में आयोजित चौथे भारत उद्यमिता शिखर सम्मेलन के दौरान प्रदान किया गया।

यह पुरस्कार कृषि नवाचार को बढ़ावा देने, कृषि-स्टार्टअप को सशक्त बनाने तथा एक गतिशील, समावेशी उद्यमिता पारिस्थितिकी तंत्र विकसित करने में पूसा कृषि के निरंतर प्रयासों को मान्यता देता है। यह देश भर के कृषक समुदायों के लिए सार्थक प्रभाव पैदा करने वाले स्थायी, प्रौद्योगिकी-संचालित समाधान प्रदान करने हेतु संगठन की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

Pusa Krishi, ICAR-IARI Honoured with the Bharat Incubator Award 2025

डॉ. चेरुकमल्ली श्रीनिवास राव, निदेशक, भाकृअनुप-आईएआरआई ने इस उपलब्धि पर पूसा कृषि टीम को बधाई दी तथा इसे कृषि परिदृश्य में बदलाव लाने के लिए उनकी निरंतर प्रतिबद्धता का प्रमाण बताया। उन्होंने जमीनी स्तर पर नवाचार और उद्यमिता को बढ़ावा देने में संस्थान के योगदान को मान्यता देने हेतु भारतीय उद्यमी संघ का भी आभार व्यक्त किया।

भारत इन्क्यूबेटर पुरस्कार उन संस्थानों को मान्यता देता है जो मजबूत स्टार्टअप इकोसिस्टम बनाने और सार्थक सामाजिक-आर्थिक परिणाम उत्पन्न करने में उत्कृष्टता प्राप्त करते हैं। इस शिखर सम्मेलन में देश भर के उद्यमियों, निवेशकों, नीति निर्माताओं और विचारकों को नवाचार एवं उद्यम निर्माण में उत्कृष्टता का जश्न मनाने के लिए आमंत्रित किया गया था।

पिछले कुछ वर्षों में, पूसा कृषि ने कृषि-व्यवसाय इन्क्यूबेशन में एक अग्रणी शक्ति के रूप में अपनी पहचान बनाई है, जो ग्रामीण युवाओं को सशक्त बनाती है, स्टार्टअप्स को मार्गदर्शन प्रदान करती है तथा अत्याधुनिक अनुसंधान को व्यावहारिक, मापनीय समाधानों में परिवर्तित करती है। यह मान्यता भाकृअनुप-आईएआरआई के लिए मील का पत्थर साबित हुआ है और भविष्य के लिए एक लचीली, नवाचार-आधारित कृषि अर्थव्यवस्था के निर्माण के इसके दृष्टिकोण की पुष्टि करती है।

(स्रोत: भाकृअनुप-भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, नई दिल्ली)

×