कृषि में ज्ञान प्रबंधन निदेशालय

कृषि ज्ञान प्रबंध निदेशालय (डीकेएमए) का दायित्व ICT आधारित प्रौद्योगिकी और सूचना प्रसार प्रणाली को बढ़ावा देने के अतिरिक्त कृषि से जुड़े सभी अंशधारकों तक महत्वपूर्ण जानकारियों को त्वरित, प्रभावी और कम से कम लागत में उपलब्ध कराने का है। सूचना एवं जानकारियों के प्रचार-प्रसार की अद्यतन तकनीकों का इस्तेमाल करते हुए निदेशालय द्वारा भा.कृ.अनु.प. की प्रौद्योगिकियों, नीतियों और अन्य कार्यकलापों का प्रिन्ट, इलैक्ट्रॉनिक तथा वेब के जरिए प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। भा.कृ.अनु.प. की वेबसाइट की डिजाइनिंग, रख-रखाव और इसे अद्यतन बनाने पर आधारित नोडल केन्द्र के रूप में भी निदेशालय कार्यरत है। इसके अतिरिक्त भा.कृ.अनु.प. के संस्थानों और कृषि विज्ञान केन्द्रों के मध्य आपसी नेटवर्क संपर्क की सुविधा भी निदेशालय द्वारा उपलब्ध करायी जा रही है। इतना ही नहीं डीकेएमए द्वारा अखिल भारतीय स्तर पर परिषद् के लिए जनसंपर्क और प्रचार संबंधित कार्यकलाप भी किये जाते हैं।

प्राथमिकता वाले क्षेत्र

  • प्रिंट, इलैक्ट्रॉनिक और वेब में मूल्य वर्धित सूचना उत्पादों के जरिए कृषि ज्ञान एवं सूचना का प्रचार-प्रसार।
  • वैश्विक तौर पर कृषि ज्ञान और सूचना में ई-संसाधनों का विकास।
  • भा.कृ.अनु.प. संस्थानों, राज्य कृषि विश्वविद्यालयों और कृषि विज्ञान केन्द्रों के मध्य ई-संपर्क को सुदृढ़ करना।
  • कृषि ज्ञान प्रबंधन और संचार के लिए क्षमता निर्माण।
×