ओडिशा के स्वयं सहायता समूहों के लिए क्षमता निर्माण कार्यक्रम का आयोजन

ओडिशा के स्वयं सहायता समूहों के लिए क्षमता निर्माण कार्यक्रम का आयोजन

12 सितंबर, 2025, हैदराबाद

भाकृअनुप-भारतीय तिलहन अनुसंधान संस्थान, हैदराबाद ने 8-12 सितंबर, 2025 के दौरान "ओडिशा में तिलहनों में फसल विविधीकरण की संभावना" विषय पर एक प्रायोजित किसान प्रशिक्षण पाठ्यक्रम का आयोजन किया। इस प्रशिक्षण में वैज्ञानिकों के साथ बातचीत, कक्षा व्याख्यान, चर्चाएँ, क्षेत्र और संग्रहालय भ्रमण, तथा भाकृअनुप-आईआईएमआर का दौरा शामिल था।

डॉ. आर.के. माथुर, निदेशक, भाकृअनुप-आईआईओआर ने समापन सत्र के दौरान किसानों के साथ बातचीत करते हुए, किसानों के आर्थिक लाभ को बढ़ाने हेतु तिलहन फसलों में मूल्य संवर्धन के महत्व पर ज़ोर दिया। उन्होंने प्रतिभागियों को तिलहन फसलों की पैदावार में सुधार के लिए तकनीकी सहायता के साथ-साथ नवीनतम संकर तथा किस्मों के गुणवत्तापूर्ण बीज उपलब्ध कराने में भाकृअनुप-आईआईओआर के सहयोग का आश्वासन दिया।

Capacity Building Programme for the SHGs of Odisha Organised

प्रतिभागियों को किसान उत्पादक संगठन (एफपीओ) बनाने तथा सरकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों का लाभ उठाने की सलाह दी गई।

इस कार्यक्रम में ओडिशा के देवगढ़ जिले के लगभग 27 किसानों और स्वयं सहायता समूहों के सदस्यों ने भाग लिया।

(स्रोत: भाकृअनुप-भारतीय तिलहन अनुसंधान संस्थान, हैदराबाद)

×