18 नवंबर, 2025, गोवा
भाकृअनुप-केन्द्रीय तटीय कृषि अनुसंधान संस्थान, गोवा को कैंपस में जल संरक्षण में बेहतरीन काम के लिए 'नेशनल वाटर अवार्ड 2024' में - स्कूल तथा कॉलेज को छोड़कर कैंपस के अंदर की कैटेगरी में पहला स्थान मिला है। भारत की माननीय राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू ने आज विज्ञान भवन, नई दिल्ली में जल शक्ति मंत्री, श्री सी.आर. पाटिल की मौजूदगी में यह प्रतिष्ठित 'छठा नेशनल वाटर अवार्ड 2024' प्रदान किया।

इस राष्ट्रीय सम्मान ने भाकृअनुप-सीसीआरआई के पानी बचाने वाली रिसर्च, संरक्षण मॉडल तथा जलवायु-अनुकूल कृषि टेक्नोलॉजी में किए गए अग्रणी काम को पहचान दी है, जिन्हें खास तौर पर तटीय एवं पश्चिमी घाट के कृषि-पारिस्थितिकी तंत्र के लिए डिजाइन किया गया है। संस्थान ने बड़े पैमाने पर बारिश का पानी इकट्ठा करने और मौके पर ही संरक्षण सिस्टम, बचाए गए पानी के संसाधनों का उपयोग करके एक्वाकल्चर, खेत की उत्पादकता और संसाधन-उपयोग दक्षता बढ़ाने के लिए मछली-आधारित एकीकृत कृषि व्यवस्था (आईएफएस), कृषि वानिकी व्यवस्था के नेतृत्व वाली मिट्टी एवं जल संरक्षण पहल तथा अनुसंधान फार्मों के लिए पानी के दोबारा इस्तेमाल और रीसाइक्लिंग मॉडल के माध्यम से जल प्रबंधन के लिए एकीकृत दृष्टिकोण का प्रदर्शन किया।
यह अवार्ड डॉ. परवीन कुमार, निदेशक, भाकृअनुप-सीसीआरआई, ने इम्प्लीमेंटेशन और रिसर्च टीम के मुख्य सदस्यों के साथ मिलकर लिया, जिनके सामूहिक तकनीकी योगदान एवं फील्ड पहलों ने संस्थान के जल प्रबंधन कार्यक्रम को मज़बूत किया।

यह सम्मान मिलने पर, भाकृअनुप-सीसीआरआई ने यह उपलब्धि गोवा के प्रगतिशील किसानों को समर्पित की, और उनके लगातार सहयोग, इनोवेटिव सोच तथा टिकाऊ जल-प्रबंधन एवं खेती के तरीकों को अपनाने की इच्छा को स्वीकार किया।
संस्थान ने इस क्षेत्र में जलवायु-अनुकूल कृषि, समुदाय आधारित जल के बारे में जानकारी साथ ही एकीकृत पारिस्थिकी आधारित विकास को बढ़ावा देने की अपनी प्रतिबद्धता को फिर से दोहराया। इस प्रतिष्ठित राष्ट्रीय पुरस्कार के साथ भाकृअनुप-सीसीआरआई भारत के उन प्रमुख संस्थानों में शामिल हो गया है जो "जल समृद्ध भारत - एक जल-सुरक्षित और भविष्य के लिए तैयार भारत" के राष्ट्र के विज़न में योगदान दे रहे हैं।
(स्रोत: भाकृअनुप-केन्द्रीय तटीय कृषि अनुसंधान संस्थान, गोवा)







फेसबुक पर लाइक करें
यूट्यूब पर सदस्यता लें
X पर फॉलो करना X
इंस्टाग्राम पर लाइक करें