भाकृअनुप-सीआरआईजेएएफ ने 'पार्थेनियम जागरूकता सप्ताह' का किया आयोजन

भाकृअनुप-सीआरआईजेएएफ ने 'पार्थेनियम जागरूकता सप्ताह' का किया आयोजन

22 अगस्त, 2025, कोलकाता

भाकृअनुप-केन्द्रीय जूट एवं संबद्ध रेशा अनुसंधान संस्थान, बैरकपुर, कोलकाता ने 16-22 अगस्त, 2025 तक 'पार्थेनियम जागरूकता सप्ताह' मनाया ताकि कर्मचारियों को मानव तथा पशुओं में स्वास्थ्य समस्याओं एवं पर्यावरण के क्षरण, उत्पादकता और जैव विविधता के लिए बड़ी समस्या के प्रति पार्थेनियम के खतरे के बारे में जागरूक किया जा सके साथ ही भाकृअनुप-सीआरआईजेएएफ परिसर को पार्थेनियम मुक्त सुनिश्चित करने का एक प्रयास भी था।

ICAR-CRIJAF observes ‘Parthenium Awareness Week’

इस अवसर पर, आज 21 अगस्त, 2025 को संस्थान में एक 'जागरूकता बैठक' का आयोजन किया गया। बैठक में वैज्ञानिकों, तकनीकी, प्रशासनिक एवं अन्य कर्मचारियों, केवीके कर्मचारियों, परियोजना कर्मचारियों जैसे आरए/एसआरएफ/वाईपी और भाकृअनुप-आईएआरआई कोलकाता हब के छात्रों सहित 100 से अधिक प्रतिभागी उपस्थित थे। परिसर को पार्थेनियम मुक्त बनाने के लिए एक उन्मूलन कार्यक्रम भी चलाया गया।

(स्रोत: भाकृअनुप-केन्द्रीय जूट एवं संबद्ध रेशा अनुसंधान संस्थान, बैरकपुर, कोलकाता)

×