31 अक्टूबर, 2025, बीकानेर
भाकृअनुप–राष्ट्रीय उष्ट्र अनुसंधान केन्द्र, बीकानेर द्वारा ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ की शपथ भी दिलाई गई।

इस अवसर पर डॉ. अनिल कुमार पूनिया, निदेशक, भाकृअनुप–राष्ट्रीय उष्ट्र अनुसंधान केन्द्र, ने सभी वैज्ञानिकों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्र की एकता, अखंडता एवं सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध भाव से कार्य करते हुए देश को विकसित राष्ट्र बनाने में सभी को अपना-अपना योगदान सुनिश्चित करना चाहिए।
कार्यक्रम समन्वयक, डॉ. योगेश कुमार, वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं सह-समन्वयक, श्री दिनेश मुंजाल, मुख्य तकनीकी अधिकारी ने राष्ट्रीय एकता दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में सभी की उत्साही सहभागिता हेतु आभार व्यक्त किया।
(स्रोतः भाकृअनुप–राष्ट्रीय उष्ट्र अनुसंधान केन्द्र, बीकानेर)







फेसबुक पर लाइक करें
यूट्यूब पर सदस्यता लें
X पर फॉलो करना X
इंस्टाग्राम पर लाइक करें