24 अप्रैल, 2025, गुवाहाटी, असम
भाकृअनुप के उप-महानिदेशक (पशु विज्ञान), डॉ. राघवेंद्र भट्टा ने आज भाकृअनुप-राष्ट्रीय शूकर अनुसंधान केन्द्र, गुवाहाटी के नवनिर्मित एनेक्सी प्रयोगशाला भवन का उद्घाटन किया, इस अवसर पर संस्थान के निदेशक, डॉ. विवेक कुमार गुप्ता, वैज्ञानिक तथा कर्मचारी मौजूद रहे। उम्मीद जताया जा रहा कि इस नई सुविधा से संस्थान में चल रही अनुसंधान एवं विकास गतिविधियों को मजबूती मिलेगी तथा उन्नत शूकर उत्पादन प्रौद्योगिकियों में इसकी क्षमताएं और बढ़ेगी।
इस अवसर पर डॉ. भट्टा ने शूकर पालन क्षेत्र को सहायता देने के लिए एकीकृत अनुसंधान प्रयासों की आवश्यकता पर बल दिया। अपने दौरे के दौरान उन्होंने संस्थान के पशु फार्म का दौरा किया और यहां चल रहे अनुसंधान एवं प्रजनन कार्यक्रमों की समीक्षा की। उन्होंने वैज्ञानिकों और कर्मचारियों से बातचीत की तथा शूकर के आनुवंशिक सुधार, पोषण और स्वास्थ्य प्रबंधन की दिशा में उनके प्रयासों की सराहना की।

इस कार्यक्रम में कई प्रकाशनों का विमोचन और वेब अनुप्रयोगों का शुभारंभ भी किया गया, जिसमें शूकर पर भाकृअनुप-एनआरसी के शोधकर्ताओं के योगदान को मान्यता दी गई।
डॉ. भट्टा ने इस अवसर पर शूकर उद्यमियों के एक समूह के साथ बातचीत की, जिन्हें संस्थान द्वारा सहायता और प्रशिक्षण दिया गया है।
इस कार्यक्रम में संस्थान से जुड़े वैज्ञानिक, कर्मचारी, उद्यमी और अन्य हितधारकों ने भाग लिया। नए एनेक्सी भवन का उद्घाटन अत्याधुनिक अनुसंधान और आउटरीच के माध्यम से शूकर पालन क्षेत्र की सेवा करने के संस्थान के निरंतर प्रयासों में मील का पत्थर साबित होने वाला है।
(स्रोत: भाकृअनुप-राष्ट्रीय शूकर अनुसंधान केन्द्र, गुवाहाटी)
फेसबुक पर लाइक करें
यूट्यूब पर सदस्यता लें
X पर फॉलो करना X
इंस्टाग्राम पर लाइक करें