भाकृअनुप-वीपीकेएएस, अल्मोड़ा में कृषि उद्योग हितधारक के क्षेत्रीय परामर्श बैठक का उद्घाटन

भाकृअनुप-वीपीकेएएस, अल्मोड़ा में कृषि उद्योग हितधारक के क्षेत्रीय परामर्श बैठक का उद्घाटन

30- 31 जनवरी, 2024, अल्मोड़ा

भाकृअनुप संस्थानों द्वारा विकसित प्रौद्योगिकियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 30 से 31 जनवरी, 2024 तक भाकृअनुप-विवेकानंद पर्वतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (वीपीकेएएस), अल्मोड़ा में 2 दिवसीय कृषि उद्योग हितधारक क्षेत्रीय परामर्श बैठक का आयोजन किया गया।

मुख्य अतिथि, सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय, अल्मोड़ा के कुलपति, प्रोफेसर सतपाल सिंह बिष्ट ने कृषि वैज्ञानिकों से छात्रों, किसानों, हितधारकों के साथ बातचीत करने तथा पहाड़ों से संबंधित स्थानीय मुद्दों को हल करने का आग्रह किया। उन्होंने कृषि के साथ पशुपालन को भी शामिल करने पर जोर दिया।

Inauguration of Agriculture Industry Stakeholders Regional Consultation Meet at ICAR-VPKAS, Almora

एग्रीनोवेट इंडिया लिमिटेड के सीईओ, डॉ. प्रवीण मलिक ने भागीदारों और संस्थानों को अपनी प्रौद्योगिकियों को एक साथ ले जाने तथा उन्हें किसानों के खेतों में स्थानांतरित करने के लिए प्रोत्साहित किया।

वीपीकेएएस, अल्मोड़ा के निदेशक, डॉ. लक्ष्मीकांत ने कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि एवं अन्य विशिष्ट अतिथियों का स्वागत किया।

फसल सुधार प्रभाग के  प्रमुख एवं अध्यक्ष, आईटीएमयू, डॉ. एन.के. हेडाऊ ने बैठक के उद्देश्य तथा बैठक के दौरान चर्चा किए जाने वाले बिंदुओं के बारे में जानकारी दी।

एक-दूसरे के संस्थान/ परिसर में अनुसंधान में सहयोग करने और शैक्षणिक एवं विकासात्मक कार्यक्रम विकसित करने के लिए निदेशक, भाकृअनुप-वीपीकेएएस, अल्मोडा और कुलपति, एसएसजे विश्वविद्यालय, अल्मोड़ा द्वारा एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए।

कार्यक्रम में विभिन्न भाकृअनुप संस्थानों, राज्य कृषि विश्वविद्यालयों, संबंधित विभागों, केवीके, उद्योगों के 90 से अधिक प्रतिभागियों ने शिरकत की।

(स्रोत: भाकृअनुप-विवेकानंद पर्वतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, अल्मोड़ा)

×