9 जनवरी, 2017, गांधीनगर, गुजरात
माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा वाइब्रेन्ट गुजरात ग्लोबल ट्रेड शो- 2017 का उद्घाटन किया गया। 8वें वाइब्रेन्ट गुजरात वैश्विक शिखर सम्मेलन के अवसर पर हजारों राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधियों तथा आगन्तुकों की उपस्थिति में वाइब्रेन्ट गुजरात ग्लोबल ट्रेड शो- 2017 का आयोजन 9 से 13 जनवरी, 2017 तक किया गया।
वाइब्रेन्ट गुजरात ग्लोबल ट्रेड शो- 2017 में भाकृअनुप व संबंधित संस्थानों द्वारा हिस्सा लिया गया। प्रदर्शन में भाकृअनुप- मूंगफली अनुसंधान निदेशालय, जूनागढ़; भाकृअनुप- औषधीय व सगंधीय पौध अनुसंधान निदेशालय, आणंद; आईसीएआर- सीएमएफआरआई, क्षेत्रीय केन्द्र, वाराणसी; आईसीएआर- सीआईएफटी, अनुसंधान केन्द्र, वेरावल; आईसीएआर- आईआईएस एंड डब्ल्यूसी, वेरावल, अनुसंधान केन्द्र, वसाड़ तथा भाकृअनुप- कृषि ज्ञान प्रबंध निदेशालय, नई दिल्ली द्वारा नई प्रौद्योगिकियों, किस्मों, प्रकाशनों इत्यादि का प्रदर्शन किया गया।
भाकृअनुप के स्टॉल पर पिंजरे में मछली पालन मॉडल, औषधीय पौधों के सजीव प्रदर्शन, मूंगफली की नई किस्मों तथा विविध प्रकाशन आकर्षण के केन्द्र थे।


पिछले कुछ वर्षों में नीति निर्माताओं, निवेशकों और विशेषज्ञों के लिए वाइब्रेंट गुजरात शिखर सम्मेलन आर्थिक विकास और सतत विकास हेतु नए अवसरों को पता लगाने के लिए चर्चा तथा नेटवर्किंग हेतु एक आदर्श मंच के रूप में विकसित हुआ है। शिखर सम्मेलन कई देशों में स्वीकृति प्राप्त है और 10 से भी अधिक देश इस कार्यक्रम में भाग ले रहे हैं।
(स्रोत: सीपीपीआरओ, आईसीएआर, नई दिल्ली)







फेसबुक पर लाइक करें
यूट्यूब पर सदस्यता लें
X पर फॉलो करना X
इंस्टाग्राम पर लाइक करें