21 सितंबर, 2016, जोधपुर
भाकृनुप – केन्द्रीय शुष्क क्षेत्र अनुसंधान संस्थान, जोधपुर द्वारा किसान मेला एवं कृषि नवोन्मेष दिवस का आयोजन 21 सितंबर, 2016 को किया गया।
श्री जी.एस. शेखावत, सांसद एवं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने काजरी द्वारा विकसित नई प्रौद्योगिकियों को अपनाने पर जोर दिया जिससे कृषि उत्पादकता एवं किसानों की आय बढ़ सके। इसके साथ ही उन्होंने संस्थान द्वारा विकसित कृषि एप की भी प्रशंसा की।



श्री कैलाश भंसाली, विधायक, जोधपुर भी कार्यक्रम में शामिल हुए तथा सभा को संबोधित किया।
डॉ. ओ.पी. यादव, निदेशक, भाकृअनुप – काजरी द्वारा संस्थान की गतिविधियों एवं किसान समुदाय के लाभ के लिए विभिन्न प्रौद्योगिकियों की प्रदर्शनियों के बारे में जानकारी दी गई। उन्होंने क्षेत्र में कृषि विकास को टिकाऊ बनाने के लिए कम सिंचाई वाली फसलों व सिंचाई के आधुनिक तरीकों को प्रचारित करने पर जोर दिया।
डॉ. बलराज सिंह, कुलपति, कृषि विश्वविद्यालय, जोधपुर ने संस्थान द्वारा दलहनी फसलों के बीज उत्पादन में किए गए उल्लेखनीय प्रयासों की प्रशंसा की।
डॉ. एस.एम.के. नकवी, निदेशक, सीएसडब्ल्यूआरआई, अविकानगर; डॉ. एस.के. सिंह, निदेशक, आटारी, जोधपुर; श्री जे.पी.एस. बिंद्रा, मुख्य महाप्रबंधक, नाबार्ड ने इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त किए।
इस अवसर पर एक किसान गोष्ठी का भी आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में राजस्थान के जोधपुर, पाली, सिरोही, बाड़मेर, जालोर, बिकानेर, जैसलमेर और नागौर जिले से 2000 किसानों ने भाग लिया जिनमें 700 महिला कृषक भी शामिल थीं।
(स्रोतः भाकृअनुप – केन्द्रीय शुष्क क्षेत्र अनुसंधान संस्थान, जोधपुर)







फेसबुक पर लाइक करें
यूट्यूब पर सदस्यता लें
X पर फॉलो करना X
इंस्टाग्राम पर लाइक करें