11 सितम्बर, 2025, अल्मोड़ा
भाकृअनुप-एआईसीआरपी ऑन पीएचईटी, भाकृअनुप-विवेकानन्द पर्वतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (वीपीकेएएस), अल्मोड़ा केन्द्र द्वारा सोमेश्वर ब्लॉक के रन मण गांव में अनुसूचित जाति के बीपीएल किसानों हेतु मंडुवा थ्रेशर-कम-पर्लर पर प्रशिक्षण सह-प्रदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
डॉ. मनोज कुमार, वरिष्ठ वैज्ञानिक, भाकृअनुप-वीपीकेएएस, ने ‘विवेक मंडुवा थ्रेशर-कम-पर्लर मशीन की विशेषताओं तथा इसकी उपयोगिता के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह मशीन पारंपरिक तरीके से होने वाली मड़ाई और पर्लिंग की कठिनाई को दूर कर श्रम एवं समय दोनों की बचत करती है। इस यंत्र की मड़ाई क्षमता 40 से 60 किग्रा. तथा पर्लिंग क्षमता 60 से 80 किग्रा. प्रति घंटा है। डॉ. कुमार ने कहा कि इसे एक फेज़ बिजली से आसानी से चलाया जा सकता है। पहाड़ी कृषि के लिए अत्यंत उपयुक्त इस मशीन का वजन लगभग 45 किलोग्राम है, जिसे दो व्यक्ति आसानी से मूव कर सकते हैं।
प्रदर्शन के दौरान सफलतापूर्वक मशीन का संचालन किया गया। महिला किसानों ने मशीन के के उपयोग में गहरी रुचि दिखाई। कार्यक्रम को सफल बनाने में एनआरएलएम की, श्रीमती नीमा देवी का विशेष योगदान रहा।
कार्यक्रम में कुल 17 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, जिसमें 10 अनुसूचित जाति बीपीएल महिला किसान के साथ-साथ एनआरएलएम, तकुला के अधिकारी व स्टाफ भी मौजूद रहे।
(भाकृअनुप-वीपीकेएएस, अल्मोड़ा)
फेसबुक पर लाइक करें
यूट्यूब पर सदस्यता लें
X पर फॉलो करना X
इंस्टाग्राम पर लाइक करें