'फॉल आर्मीवर्म: लक्षण, पहचान और प्रबंधन' पर आभासी प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन
'फॉल आर्मीवर्म: लक्षण, पहचान और प्रबंधन' पर आभासी प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

5-6 जुलाई, 2021, अल्मोड़ा

भाकृअनुप-विवेकानंद पर्वतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, अल्मोड़ा, उत्तराखंड ने 5 से 6 जुलाई, 2021 तक बीज उत्पादन एवं प्रमाणन अधिकारियों और पूर्वोत्तर पर्वतीय क्षेत्र के कृषि विज्ञान केंद्र के अधिकारियों के लिए 'फॉल आर्मीवॉर्म: लक्षण, पहचान और प्रबंधन' पर आभासी प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया।

Virtual_Training_02.jpg  Virtual_Training_01.jpg

डॉ. लक्ष्मी कांत, निदेशक, भाकृअनुप--वीपीकेएएस, अल्मोड़ा, उत्तराखंड ने अपने उद्घाटन संबोधन में मक्का की फसल में फॉल आर्मीवर्म (एक घातक कीट) के आर्थिक महत्त्व और नुकसान की संभावना पर प्रकाश डाला। उन्होंने प्रतिभागियों को कीटों के हमले के बावजूद बेहतर उपज प्राप्त करने के लिए प्रबंधन रणनीतियों को अपनाने के बारे में अवगत कराया।

भाकृअनुप-संस्थानों, राज्य कृषि विभागों और पूर्वोत्तर एवं पश्चिमोत्तर भारतीय हिमालयी राज्यों के कृषि विज्ञान केंद्रों - मेघालय, मणिपुर, मिजोरम, असम, अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम, त्रिपुरा और उत्तराखंड के 50 से अधिक अधिकारियों ने आभासी तौर पर प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लिया।

(स्रोत: भाकृअनुप-विवेकानंद पर्वतीय कृषि अनुसंधान संस्थानअल्मोड़ाउत्तराखंड)

×