21-22 फरवरी, 2024, त्रिशूर, केरल
भाकृअनुप-केन्द्रीय तटीय कृषि अनुसंधान संस्थान, गोवा ने भारत सरकार की अनुसूचित जाति उपयोजना के अंतर्गत, भाकृअनुप-कृषि विज्ञान केन्द्र, त्रिशूर, केरल के सहयोग से 21-22 फरवरी, 2024 को 'मुर्गी पालन के वैज्ञानिक प्रबंधन' पर एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया।

डॉ. उद्धार संजय कुमार विट्ठलराव, विषय विशेषज्ञ (पशु विज्ञान) तथा सह-नोडल अधिकारी, एससीएसपी, ने मुर्गीपालन में वैज्ञानिक आहार प्रबंधन पर एक व्याख्यान दिया और प्रतिभागियों के साथ बातचीत करके क्षेत्र-स्तरीय चुनौतियों को समझा।
प्रतिभागियों को बीवी-380-लेयर प्रकार के पक्षी, आहार, पिंजरे तथा अंडा संग्रह कक्ष प्रदान किया गया, और उनकी कृषि गतिविधियों की निगरानी के लिए एक क्षेत्र भ्रमण का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में कुल 15 महिला किसानों ने भाग लिया।
(स्रोत: भाकृअनुप-केन्द्रीय तटीय कृषि अनुसंधान संस्थान, गोवा)







फेसबुक पर लाइक करें
यूट्यूब पर सदस्यता लें
X पर फॉलो करना X
इंस्टाग्राम पर लाइक करें