भाकृअनुप-भारतीय श्री अन्न अनुसंधान संस्थान में सतर्कता जागरूकता सप्ताह का शुभारंभ तथा राजभाषा कार्यान्वयन का निरीक्षण

भाकृअनुप-भारतीय श्री अन्न अनुसंधान संस्थान में सतर्कता जागरूकता सप्ताह का शुभारंभ तथा राजभाषा कार्यान्वयन का निरीक्षण

27 अक्टूबर, 2025, हैदराबाद

भाकृअनुप-भारतीय श्री अन्न अनुसंधान संस्थान, हैदराबाद में आज डॉ. (श्रीमती) सी. तारा सत्यवती, निदेशक (भाश्रीअनुसं), के द्वारा संस्थान के संपूर्ण स्टाफ को सत्यनिष्ठता प्रतिज्ञा दिलाने के साथ सतर्कता जागरूगता सप्ताह का शुभारंभ हुआ।

 

इस अवसर पर संस्थान के राजभाषा कार्यान्वयन निरीक्षण हेतु पधारे श्री अनिर्बान कुमार विश्वास, उप-निदेशक, क्षेत्रीय कार्यान्वयन कार्यालय बेंगलुरु, राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय, भारत सरकार, ने संस्थान के संपूर्ण स्टाफ को संबोधित किया एवं राजभाषा नीति-नियमों के अनुपालन की अनिवार्यता के बारे में बताया। उन्होंने संस्थान के राजभाषा कार्यान्यवन प्रतिवेदन में उल्लिखित बिंदु-प्रति-बिंदु गतिविधियों का निरीक्षण किया तथा राजभाषा कार्यान्वयन के सुचारु संचालन हेतु सराहना करते हुए उनमें तीव्रता लाने हेतु कुछ सुझाव भी दिया।

डॉ. विश्वास की उपस्थिति में समिति की अध्यक्ष, डॉ. (श्रीमती) सी तारा सत्यवती एवं सदस्य, डॉ. बी वेंकटेश भट, डॉ. जिनु जेकब, डॉ. सुगण्ण, श्री शेख रूकमान, श्री पी. शिवप्रसाद, श्री राममूर्ती तथा सदस्य सचिव, डॉ. महेश कुमार ने चर्चा में भाग लिया।

डॉ. सत्यवती ने आश्वासन दिया कि वे नीति नियमों का समुचित ढंग से पालन कर रहीं हैं और आगे भी करती रहेंगी।

इस कार्यक्रम का समन्वय डॉ. सी. अरुणा रेड्डी, प्रधान वैज्ञानिक एवं सतर्कता अधिकारी, के द्वारा किया गया।

(स्रोतः भाकृअनुप-भारतीय श्री अन्न अनुसंधान संस्थान, हैदराबाद)

×