औषधीय एवं सुगंधित पौधों की उत्तम कृषि एवं संग्रहण पद्धतियों पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

औषधीय एवं सुगंधित पौधों की उत्तम कृषि एवं संग्रहण पद्धतियों पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

23 फरवरी, 2024, आणंद

भाकृअनुप-औषधीय एवं सुगंधित पादप अनुसंधान निदेशालय, आणंद ने आज आणंद में औषधीय एवं सुगंधित पादपों की उत्तम कृषि एवं संग्रहण पद्धतियों पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया।

Training on Good Agricultural and Collection Practices of Medicinal and Aromatic Plants  Training on Good Agricultural and Collection Practices of Medicinal and Aromatic Plants

डॉ. मनीष दास, निदेशक, भाकृअनुप-डीएमएपीआर, ने किसानों के साथ संवाद करने तथा औषधीय एवं सुगंधित पादपों की खेती के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा करने के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम की सराहना की।

किसानों को व्यावसायिक औषधीय एवं सुगंधित फसलों से संबंधित कृषि इनपुट तथा पत्रक प्रदान किया गया और उन्होंने एक प्रौद्योगिकी प्रदर्शन खंड, जल-आसवन इकाई एवं हर्बल उद्यान का दौरा किया। कार्यक्रम में औषधीय एवं सुगंधित फसलों की उत्तम कृषि पद्धतियों, जैविक खेती और कटाई के बाद के प्रबंधन पर व्याख्यान शामिल थे।

गुजरात के अनुसूचित जाति समुदायों की 32 महिलाओं सहित लगभग 100 किसानों ने कार्यक्रम में शिरकत की।

(स्रोत: भाकृअनुप-औषधीय एवं सुगंधित पादप अनुसंधान निदेशालय, आणंद, गुजरात)

×