23 दिसंबर, 2023, जबलपुर
भारत के भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री चौधरी चरण सिंह जी के जन्मदिवस के अवसर पर पूरे देश में 23 दिसंबर को किसान दिवस मनाया जाता है इसी क्रम में भाकृअनुप-खरपतवार अनुसंधान निदेशालय द्वारा भी किसान दिवस का व्यापक एवं सफल आयोजन किया गया। इस अवसर पर वर्चुअल माध्यम से केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण तथा ग्रामीण विकास मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने पूरे देश के कृषकों को संबोधित किया।

इस अवसर पर डॉ. जे.एस. मिश्र, निदेशक, भाकृअनुप-खरपतवार अनुसंधान निदेशालय, ने सभी किसानों को किसान दिवस की बधाईयाँ दी एवं भारत की खाद्य सुरक्षा एवं देश की अर्थव्यवस्था में किसानों के योगदान की सराहना की एवं आभार व्यक्त किया।

डॉ. पी.के. सिंह, प्रधान वैज्ञानिक ने वीबी-जी राम जी बिल की बारीकियों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की एवं किसानों को बिल के लाभों पर जानकारी प्रदान की।साथ सही बिल के प्रमुख बिंदु- जल सुरक्षा, ग्रामीण अवसंरचना, आजीविका से जुड़े रोजगार एवं मौसम की मार से फसल को होने वाले नुकसान को कम करने पर किसानों को जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम के दौरान वीबी-जी राम जी विधेयक का सरल शब्दों में जानकारी प्रदान करने हेतु फोल्डर भी वितरित किया। साथ ही उन्नत कृषि तथा खरपतवार प्रबंधन सम्बन्धी साहित्य का वितरण भी किया गया।

शुरुआत में, डॉ. पी.के. मुखर्जी प्रधान वैज्ञानिक ने सभी का स्वागत किया एवं किसानों को किसान दिवस पर बधाइयाँ दी एवं अन्नदाताओं का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर डॉ. के.के. बर्मन, प्रधान वैज्ञानिक, द्वारा प्राकृतिक खेती की जानकारी भी प्रदान की गई|
उमरिया चौबे, बरौदा, खुख्खम, रानीपुर, पडरिया तथा पनागर क्षेत्र के किसानों सहित कुल 206 प्रतिभागियों की उपस्थिति रही।
(स्रोतः भाकृअनुप-खरपतवार अनुसंधान निदेशालय, जबलपुर)








Like on Facebook
Subscribe on Youtube
Follow on X X
Like on instagram