18 दिसंबर, 2025, अल्मोड़ा
भाकृअनुप-विवेकानन्द पर्वतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (वीपीकेएएस), अल्मोड़ा, में नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (नराकास), अल्मोड़ा की 25वीं बैठक का आयोजन संस्थान के निदेशक तथा नराकास के अध्यक्ष, डॉ. लक्ष्मी कान्त की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम तदुपरान्त परिषद गीत के गायन से हुआ, जिसने कार्यक्रम के माहौल को गरिमामय बना दिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री अजय कुमार चौधरी, सहायक निदेशक (कार्यान्वयन), गृह मंत्रालय, भारत सरकार रहे। उन्होंने अपने संबोधन में संस्थान का साधुवाद देते हुए कहा कि यह संस्थान राजभाषा का संवर्धन, संरक्षण एवं क्रियान्वयन सफलतापूर्वक कर रहा है। है। श्री चौधरी ने सदस्य कार्यालयों को बताया कि इस नराकास की बैठक में कार्यालयाध्यक्ष का भाग लेना अनिवार्य है अतः भविष्य में इस प्रकार की बैठकों में उनकी भागीदारी सुनिश्चित करें। उनके अनुसार हमें राजभाषा अधिनियम के अन्तर्गत आने वाली सभी नियमों को अनुपालन करना चाहिए ताकि संसदीय समिति के निरीक्षण के दौरान किसी प्रकार कठिनाई न हो।
डॉ. कान्त ने सभी सदस्य कार्यालयों में विगत वर्षों के सापेक्ष हो रही हिन्दी की प्रगति पर प्रसन्नता व्यक्त की। उनके अनुसार आज हिन्दी का प्रयोग हर क्षेत्र में काफी सरल हो गया है। अतः सभी सदस्य कार्यालयों को राजभाषा विभाग द्वारा निर्धारित लक्ष्यों को पूर्ण करना चाहिए। उन्होंने कहा कि राजभाषा की प्रगति का उद्देश्य प्रेरणा, प्रोत्साहन एवं सद्भावना पर आधारित है। डॉ. कान्त ने सुझाव दिया कि 26वीं नराकास की बैठक से पूर्व नराकास के तत्वावधान में एक कार्यशाला का आयोजन अप्रैल माह में किया जाए जिसमें क्षेत्रीय मुख्यालय भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल, अल्मोड़ा की राजभाषा अधिकारी वक्ता के रूप में कार्य करें।
डॉ. निर्मल कुमार हेडाऊ, प्रभागाध्यक्ष, फसल सुधार प्रभाग ने सभी प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए उन्हें संस्थान की गतिविधियों से अवगत कराया।
श्रीमती रेनू सनवाल, मुख्य तकनीकी अधिकारी एवं सदस्य सचिव, नराकास द्वारा नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति की पिछली बैठक के बिन्दुओं पर की गई कार्यवाही प्रस्तुत की गयी तथा राजभाषा वार्षिक कार्यक्रम 2025-26 के बारे में अवगत कराया गया।
कार्यक्रम के दौरान विभिन्न कार्यालयों नामतः भाकृअनुप-वि.प.कृ.अनु.सं. अल्मोड़ा, क्षेत्रीय आयुर्वेद अनुसंधान संस्थान, रानीखेत, गोविन्द बल्लभ पन्त राष्ट्रीय हिमालयी पर्यावरण संस्थान, कोसी-कटारमल, अल्मोड़ा, भारतीय स्टेट बैंक, अल्मोड़ा, पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय, रानीखेत, पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय, अल्मोड़ा, पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय, ताड़ीखेत, एस.एस.बी, अल्मोड़ा, एस.एस.बी, रानीखेत, यूको बैक, भारतीय जीवन बीमा निगम, अल्मोड़ा, राष्ट्रीय सांख्किीय कार्यालय, अल्मोड़ा, केनरा बैंक अल्मोड़ा, आयकर विभाग, अल्मोड़ा, हस्तशिल्प सेवा केन्द्र, अल्मोड़ा, पंजाब नेशनल बैंक, अल्मोड़ा, बैंक आफ इण्डिया, अल्मोड़ा, बैंक आफ बडौदा, अल्मोड़ा, भारतीय डाक विभाग, अल्मोड़ा, माउंटेन ड्राइविंग स्कूल, अल्मोड़ा, आईएमपीसीएल, मोहान, अल्मोड़ा, क्षेत्रीय मुख्यालय भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल, अल्मोड़ा, से आये प्रतिनिधियों ने अपने कार्यालयों में हो रही हिन्दी भाषा की प्रगति का संक्षिप्त प्रस्तुतीकरण दिया।
इस बैठक में अल्मोड़ा नगर के केन्द्रीय सरकार के विभागों, कार्यालयों, उपक्रमों, सशस्त्र बलों तथा राष्ट्रीयकृत बैंकों के अधिकारियों एवं प्रतिनिधियों ने सहभागिता की।
डॉ. बृजमोहन पाण्डेय, प्रभागाध्यक्ष, फसल उत्पादन प्रभाग, द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
(स्रोतः भाकृअनुप-विवेकानन्द पर्वतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (वीपीकेएएस), अल्मोड़ा)








Like on Facebook
Subscribe on Youtube
Follow on X X
Like on instagram