लोध (सोमेश्वर) में ड्रोन व आधुनिक कृषि तकनीकों पर किसान जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

लोध (सोमेश्वर) में ड्रोन व आधुनिक कृषि तकनीकों पर किसान जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

17 दिसंबर, 2025, अल्मोड़ा

भाकृअनुप–विवेकानंद पर्वतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (वीपीकेएएस), अल्मोड़ा, द्वारा सोमेश्वर विकासखंड के लोध गांव में आज किसानों एवं विद्यार्थियों के लिए ड्रोन आधारित आधुनिक कृषि तकनीकों पर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

 

कार्यक्रम में श्री एम.एम. गिरी (प्रगतिशील किसान, लोध), डॉ. अशोक साहनी (जी.बी. पंत राष्ट्रीय हिमालयी पर्यावरण संस्थान, अल्मोड़ा), श्री नीरज कुमार, प्रतिनिधि, इफको, अल्मोड़ा तथा भाकृअनुप-वीपीकेएएस की वैज्ञानिक टीम में, डॉ. राजेश कुमार खुल्बे, डॉ. नवीन चंद्र गहत्याड़ी एवं डॉ. देवेंद्र शर्मा कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

इस दौरान गेहूं की फसल में ड्रोन के माध्यम से नैनो-यूरिया के छिड़काव का सफल प्रदर्शन किया गया। इस प्रदर्शन के माध्यम से किसानों को यह बताया गया कि ड्रोन तकनीक से कम समय में समान छिड़काव संभव है, जिससे श्रम, समय तथा लागत में उल्लेखनीय बचत होती है।

 

श्री नीरज कुमार ने नैनो-उर्वरकों के लाभों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि ये कम मात्रा में अधिक प्रभावी होते हैं तथा सरकार द्वारा उर्वरकों पर दी जा रही सब्सिडी के कारण किसानों के लिए एक उपयोगी विकल्प हैं।

डॉ. अशोक साहनी ने हिमालयी क्षेत्र के संरक्षण पर बल देते हुए प्राकृतिक एवं जैविक खेती को अपनाने का आह्वान किया।

डॉ. गहत्याड़ी, डॉ. खुल्बे तथा श्री गिरी ने, इस अवसर पर, आधुनिक कृषि में ड्रोन की भूमिका पर अपने विचार साझा किया तथा प्रतिभागियों को भाकृअनुप-वीपीकेएएस द्वारा विकसित उन्नत कृषि तकनीकों की जानकारी दी और उन्हें बीज उत्पादक एवं बीज किसान बनने के लिए प्रेरित किया। साथ ही स्वच्छ भारत मिशन एवं स्वच्छता पखवाड़ा के महत्व पर भी प्रकाश डाला।

इस प्रकार के उपयोगी कार्यक्रम हेतु डॉ. लक्ष्मी कांत, निदेशक, भाकृअनुप-वीपीकेएएस के प्रति आभार व्यक्त किया गया।

कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। किसानों एवं विद्यार्थियों ने कार्यक्रम को अत्यंत उपयोगी बताते हुए आधुनिक, टिकाऊ एवं तकनीक-आधारित कृषि को अपनाने में रुचि व्यक्त की, तथा कुछ किसानों ने कृषक सहभागिता कार्यक्रम में जुड़ने की इच्छा भी जाहिर की।

लगभग 50 किसान एवं राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, लोध के लगभग 100 विद्यार्थी इस अवसर पर मौजूद रहे।

(स्रोतः भाकृअनुप–विवेकानंद पर्वतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, अल्मोड़ा)

×