3 दिसंबर, 2016, पूसा, बिहार
केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री राधामोहन सिंह द्वारा डॉ. राजेन्द्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय, पूसा, बिहार में भारतीय कृषि शिक्षा दिवस व कृषि मेले का उद्घाटन 3 दिसंबर 2016 को किया गया। उन्होंने अपने संबोधन में केन्द्र सरकार द्वारा प्रायोजित विभिन्न योजनाओं जैसे, प्रधान मंत्री कृषि सिंचाई योजना, मृदा स्वास्थ्य कार्ड, जैविक खेती तथा ई-नाम और हरी तथा नीली क्रांति आदि के बारे में चर्चा की। उन्होंने किसानों से आग्रह किया कि वे खेती में आय बढ़ोतरी तथा लाभ के लिए इन योजनाओं का लाभ उठाएं।


,
इस अवसर पर मंत्री महोदय द्वारा देश के पहले राष्ट्रपति तथा कृषि मंत्री डॉ. राजेन्द्र प्रसाद के जन्म दिवस के अवसर पर उनकी मूर्ति का अनावरण किया गया। इस अवसर पर उन्होंने घोषणा की कि इस महान नेता एवं दूरदर्शी के पुण्य स्मरण के तौर पर 3 दिसंबर को कृषि शिक्षा दिवस के रूप में मनाया जाएगा।
इस अवसर पर मंत्री महोदय द्वारा मौसम संबंधी आंकड़ा प्रदर्शन इकाई और विश्वविद्यालय में छह नए भवनों का शिलान्यास किया गया।
इन भवनों के नाम हैं - क्लाइमेट चेंज स्टडी इन गंगा बेसिन सेंटर बिल्डिंग, बागवानी और वानिकी विभाग भवन, बालिका छात्रावास, मात्स्यिकी विस्तार कॉलेज भवन, मत्स्यिकी कॉलेज प्रयोगशाला भवन और शॉपिंग कॉम्प्लेक्स हैं।
श्री सिंह द्वारा कृषि शिक्षा दिवस के अवसर पर आयोजित विभिन्न गतिविधियों में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत भी किया गया।
(स्रोतः डॉ. राजेन्द्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय, पूसा)








Like on Facebook
Subscribe on Youtube
Follow on X X
Like on instagram