कृषि यंत्रीकरण उप-मिशन के अंतर्गत कृषि-ड्रोन को कृषक समुदायों के बीच लोकप्रिय बनाने हेतु 'ड्रोन प्रौद्योगिकी प्रदर्शन' हेतु भाकृअनुप-राष्ट्रीय कृषि कीट संसाधन ब्यूरो, बेंगलुरु को भाकृअनुप संस्थानों में से एक के रूप में चुना गया है।
इस दिशा में, भाकृअनुप-एनबीएआईआर कीटों और रोगों के प्रभावी प्रबंधन हेतु विभिन्न फसलों में जैव-कीटनाशकों के तेल-आधारित फॉर्मूलेशन के सटीक वितरण हेतु मानक संचालन प्रक्रियाएं विकसित करने का प्रयास कर रहा है। इसके अलावा, भाकृअनुप-एनबीएआईआर नियमित प्रदर्शनों के माध्यम से किसानों सहित विभिन्न हितधारकों के बीच कृषि-ड्रोन को लोकप्रिय बना रहा है।

इस दिशा में, भाकृअनुप-एनबीएआईआर ने कर्नाटक के हासन, चामराजनगर, तुमकुर और मैसूर जिलों में विभिन्न जैव-कीटनाशकों के तेल-आधारित फॉर्मूलेशन का उपयोग करते हुए पाँच समूहों (5 प्रदर्शन/समूह) में लगभग 20 जैव-कीटनाशक छिड़काव प्रदर्शन आयोजित किया।
किसानों में जागरूकता पैदा करने तथा विशेष रूप से फसल सुरक्षा में ड्रोन तकनीक को बढ़ावा देने के लिए हल्दी, टमाटर, केला, पत्ता गोभी, गन्ना, एवोकाडो, नारियल, आलू और मक्का की फसलों पर प्रदर्शन आयोजित किया गया।
लगभग 600 प्रगतिशील किसान, संबंधित विभाग के अधिकारी, किसान उत्पादक संगठन (एफपीओ) के अधिकारी, महिला शेल्फ सहायता समूह (एसएचजी), कस्टम हायरिंग सेंटर (सीएचसी), हासन कृषि महाविद्यालय, चिक्कनायकनहल्ली के आरएडब्ल्यूई छात्र तथा अन्य हितधारकों ने भाग लिया और लाभान्वित हुए।

प्रदर्शन के दौरान, कृषक समुदाय के लिए पारंपरिक स्प्रे की तुलना में कृषि-ड्रोन स्प्रे के विभिन्न लाभों और सरकारी संस्थानों, भाकृअनुप-केवीके, संबंधित विभागों, एफपीओ, एसएचजी तथा सीएचसी जैसे विभिन्न लक्षित समूहों के लिए कृषि-ड्रोन की खरीद हेतु सरकारी सब्सिडी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई।
भाकृअनुप-एनबीएआईआर, हासन, चामराजनगर और मैसूर के भाकृअनुप-केवीके तथा हासन कृषि महाविद्यालय द्वारा प्रदर्शन को सुगम बनाने एवं किसानों तथा अन्य हितधारकों को संगठित करने के लिए दिए गए समर्थन हेतु आभार व्यक्त करता है। इन संपूर्ण प्रदर्शन कार्यक्रमों को विभिन्न हितधारकों के लाभार्थ क्षेत्रीय भाषा (कन्नड़) में प्रिंट और मीडिया में व्यापक रूप से कवर किया गया।
(स्रोत: भाकृअनुप-राष्ट्रीय कृषि संसाधन ब्यूरो, बेंगलुरु)







फेसबुक पर लाइक करें
यूट्यूब पर सदस्यता लें
X पर फॉलो करना X
इंस्टाग्राम पर लाइक करें