10 जून, 2020, गुड़ामलानी, बाड़मेर – II, राजस्थान
भाकृअनुप-कृषि प्रौद्योगिकी अनुप्रयोग अनुसंधान संस्थान, जोधपुर, राजस्थान ने कृषि विज्ञान केंद्र, गुड़ामालानी, बाड़मेर - II, राजस्थान में आज कृषि में युवाओं को आकर्षित करने और बनाए रखने (आर्या) कार्यक्रम के आभासी शुभारंभ बैठक का आयोजन किया।
श्री कैलाश चौधरी, केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री ने अपने संबोधन में प्रतिस्पर्धी, लाभदायक और पारिश्रमिक-संबंधी खेती के लिए किसानों को सशक्त बनाने पर जोर दिया। मंत्री महोदय ने आने वाले 4 से 5 वर्षों में खेती में प्रतिष्ठित बहुराष्ट्रीय कंपनियों के शामिल होने पर भी प्रकाश डाला। श्री चौधरी ने आर्य कार्यक्रम के प्रशिक्षुओं से सक्रिय तौर पर शामिल होने और उपक्रम को लाभदायक उद्यमों के रूप में स्थापित करने का आग्रह किया। उन्होंने ग्रामीण स्तर पर कृषक उत्पादक संगठनों (एफपीओ) के गठन तथा उसके के प्रभावी निष्पादन के लिए नियमों और विनियमों संबंधी महत्त्व की जानकारी दी। मंत्री ने कोविड-19 महामारी के दौरान आत्मनिर्भर भारत परियोजना के तहत स्वीकृत विभिन्न योजनाओं को भी रेखांकित किया।
माननीय प्रधानमंत्री द्वारा 25 जुलाई, 2015 को बिहार, पटना में शुरू किए गए आर्या कार्यक्रम की अवधारणा और उद्देश्यों के बारे में जानकारी देते हुए डॉ. एस. के. सिंह, निदेशक, भाकृअनुप-अटारी जोधपुर ने कार्यक्रम में चयनित जिलों में स्थायी आय सृजन और लाभकारी रोजगार के लिए ग्रामीण युवाओं को विभिन्न कृषि, संबद्ध और सेवा क्षेत्र के उद्यमों के लिए प्रोत्साहित किया।
वेबिनार में कुल 64 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
(स्रोत: भाकृअनुप-कृषि प्रौद्योगिकी अनुप्रयोग अनुसंधान संस्थान, जोधपुर, राजस्थान)
Like on Facebook
Subscribe on Youtube
Follow on X X
Like on instagram