केन्द्रीय कृषि मंत्री का भाकृअनुप-सीआरआर, कटक का दौरा ओडिशा के किसानों को मजबूत बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम

केन्द्रीय कृषि मंत्री का भाकृअनुप-सीआरआर, कटक का दौरा ओडिशा के किसानों को मजबूत बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम

10 नवंबर, 2025, कटक

‘पीएम धन-धान्य कृषि योजना, दालों में आत्मनिर्भरता मिशन तथा नेशनल मिशन ऑन प्राकृतिक खेती को लागू करने के लिए ‘अभिसरण रणनीति’ नाम की एक हाई-लेवल मीटिंग आज भाकृअनुप–केन्द्रीय चावल अनुसंधान संस्थान, कटक में होने वाली है।

इस मीटिंग में केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री, श्री शिवराज सिंह चौहान, ओडिशा सरकार के उप मुख्यमंत्री, श्री कनक वर्धन सिंह देव और सचिव (डेयर) एवं महानिदेशक (भाकृअनुप), डॉ. एम.एल. जाट शामिल हुआ।

उप-महानिदेशक, सहायक महानिदेशक, ओडिशा में भाकृअनुप संस्थान के निदेशक तथा जाने-माने कृषि वैज्ञानिक समेत सीनियर अधिकारी भी इस बातचीत में हिस्सा लेंगे।

अपने दौरे के दौरान, कृषि मंत्री, भाकृअनुप-सीआरआरआई के रास्ते में किसानों से बातचीत करेंगे और चुने हुए किसानों के खेतों का दौरा करेंगे। इससे वे किसानों से जुड़ाव को मज़बूत करने और जमीनी खेती में बदलाव को बढ़ावा देने के सरकार के वादे पर जोर देंगे।

इस मीटिंग का मकसद तीन बड़े राष्ट्रीय कार्यक्रमों को सफलतापूर्वक लागू करने के लिए असरदार रणनीति बनाने के लिए लाभार्थी किसानों, राज्य सरकार के अधिकारियों, शोधकर्ताओं एवं लागू करने वाली एजेंसियों समेत मुख्य भागीदार के बीच तालमेल को बढ़ावा देना है। इस प्रकार  मिलकर किए गए प्रयास से ओडिशा और उसके बाहर आत्मनिर्भर और टिकाऊ खेती की दिशा में तेजी से तरक्की होने की उम्मीद है।

(स्रोत: भाकृअनुप–केन्द्रीय चावल अनुसंधान संस्थान, कटक)

×