10 नवम्बर, 2016, मणिपुर, इंफाल
केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री राधा मोहन सिंह द्वारा केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय (सीएयू)- कृषि मेला का उद्घाटन सीएयू के परिसर में 10 नवम्बर, 2016 को किया गया। इस अवसर पर अपने संबोधन में मंत्री महोदय ने जैविक खेती और मृदा स्वास्थ्य कार्ड पर बल दिया जिस से अधिक उत्पादन के लिए मृदा की उर्वरकता को बढ़ाया जा सके। उन्होंने एकीकृत मधुमक्खी पालन केन्द्र, व्यावसायिक प्रशिक्षण केन्द्र तथा बीज हब की स्थापना पर जोर दिया। श्री सिंह द्वारा देश के उत्तर-पूर्वी पहाडी क्षेत्र में सर्वोत्तम कृषि अनुसंधान के लिए पहला डॉ. एच.के. जैन पुरस्कार – सीएयू 2013-14, डॉ. अनूप दास, प्रधान वैज्ञानिक, सस्य विज्ञान, उत्तर-पूर्वी पहाड़ी क्षेत्र के लिए भाकृअनुप – अनुसंधान परिसर, उमियम, मेघालय को प्रदान किया गया।
पद्म भूषण डॉ. आर.बी. सिंह, कुलाधिपति, सीएयू, डॉ. एम. प्रेमजीत सिंह, कुलपति, सीएयू, डॉ. के.एम. बुजरबरूआ, कुलपति, एएयू, जोरहाट, डॉ. एस.वी. नचान, निदेशक, उत्तर-पूर्वी पहाड़ी क्षेत्र के लिए भाकृअनुप अनुसंधान परिसर, उमियम, मेघालय ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
इस अवसर पर गणमान्यों द्वारा उत्तर पूर्वी क्षेत्र के लिए भाकृअनुप अनुसंधान परिसर के प्रकाशन: ‘निक्रा रिसर्च हाइलाइट्स’ तथा सीएयू के अन्य प्रकाशनों को जारी किया गया। इसके साथ ही दिव्यांग युवाओं को चूजे तथा किसानों को फलों के पौधे वितरित किए गए।
कार्यक्रम में भाकृअनुप के निदेशकों, सीएयू तथा मणिपुर के अधिकारियों ने भाग लिया।
मेले में लगभग 2000 किसानों ने भाग लिया तथा भाकृनुप संस्थानों, सीएयू, संबंधित विभागों, गैर-सरकारी संगठनों तथा किसानों द्वारा अपने उत्पादों तथा प्रौद्योगिकियों का प्रदर्शन किया गया।
(स्रोतः केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय)
Like on Facebook
Subscribe on Youtube
Follow on X X
Like on instagram