एससीएसपी के तहत पशु स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

एससीएसपी के तहत पशु स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

7 जनवरी, 2025, देहरादून    

भाकृअनुप-भारतीय मृदा एवं जल संरक्षण संस्थान ने आज यहां अनुसूचित जाति उप-योजना (एससीएसपी) के अंतर्गत बड़े पैमाने पर पशु स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया।

एससीएसपी की वरिष्ठ वैज्ञानिक और टीम लीडर, डॉ. इंदु रावत ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया और ऐसे शिविरों के आयोजन के महत्व पर जोर दिया, खासकर उन किसानों के लिए जिन्हें दूरदराज के क्षेत्रों में स्थित पशु चिकित्सा क्लीनिकों तक पहुंचने में चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि इन सेवाओं को उनके दरवाजे तक लाकर स्थानीय किसानों को आवश्यक सहायता मिल सकती है।

राजकीय पशु चिकित्सालय, सहसपुर, देहरादून के एक पशु चिकित्सक ने किसानों के साथ पशुपालन से संबंधित उनकी चिंताओं को दूर करने के लिए बातचीत की, जिसमें मुख्य रूप से बकरियों, गायों तथा मुर्गियों पर ध्यान केन्द्रित किया गया। यह सत्र अत्यधिक लाभकारी रहा, क्योंकि किसान इन पशुओं के स्वास्थ्य तथा प्रबंधन से संबंधित विभिन्न चुनौतियों पर चर्चा करने और उनका समाधान करने में सक्षम थे।

इस आयोजन के तहत लाभार्थियों को पशुओं के लिए आवश्यक दवाइयां, पूरक आहार और खनिज ब्लॉक वितरित किया गया।

देहरादून जिले के कालसी ब्लॉक के सुन्दरैया, कुल्हारा, कोफ्ती, समाया और भुगतारी गांवों के महिलाओं तथा बच्चों सहित कुल 100 किसान इस कार्यक्रम से लाभान्वित हुए।

कार्यक्रम का समन्वय, डॉ. इंदु रावत और डॉ. सादिकुल इस्लाम ने किया, जिसमें श्री राकेश कुमार, सीटीओ और श्री सुरेश कुमार, सीटीओ का बहुमूल्य सहयोग रहा।

(स्रोत: भाकृअनुप-भारतीय मृदा एवं जल संरक्षण संस्थान, देहरादून)    

×