भाकृअनुप-सीआईएफटी ने ओपन हाउस के साथ अपना 68वां स्थापना दिवस का किया आयोजन

भाकृअनुप-सीआईएफटी ने ओपन हाउस के साथ अपना 68वां स्थापना दिवस का किया आयोजन

29 अप्रैल 2025, कोच्चि

भारत के मत्स्य पालन क्षेत्र में अग्रणी अनुसंधान संस्थान भाकृअनुप-केन्द्रीय मत्स्य प्रौद्योगिकी संस्थान (भाकृअनुप-सीआईएफटी) ने आज अपना 68वां स्थापना दिवस का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में ओपन हाउस का आयोजन किया गया, जिसमें मछुआरों, उद्यमियों, छात्रों, उद्योग प्रतिनिधियों, विस्तार कर्मियों, विद्वानों तथा आम जनता को संस्थान से जुड़ने का अवसर प्रदान किया गया।

ICAR-CIFT Celebrates its 68th Foundation Day with Open House

स्थापना दिवस समारोह का उद्घाटन श्री गुरकरन सिंह बैंस, आईआरएस, सीमा शुल्क आयुक्त, कोच्चि ने किया।

भाकृअनुप-सीआईएफटी के निदेशक, डॉ. जॉर्ज निनान ने भाकृअनुप-सीएमएफआरआई के निदेशक, डॉ. ग्रिंसन जॉर्ज और सीयूएसएटी के समुद्री जीव विज्ञान, सूक्ष्म जीव विज्ञान तथा जैव रसायन विभाग के निदेशक, प्रो. मोहम्मद हथा अब्दुल्ला के साथ मिलकर समारोह की अध्यक्षता की।

ICAR-CIFT Celebrates its 68th Foundation Day with Open House

आगंतुकों ने संस्थान के प्रभागों का दौरा किया, वैज्ञानिकों से बातचीत की और भारत में मत्स्य पालन क्षेत्र को आगे बढ़ाने के लिए विकसित की गई नवीन तकनीकों के बारे में जानकारी प्राप्त की।

यह समारोह भाकृअनुप-सीआईएफटी में मत्स्य अनुसंधान तथा प्रौद्योगिकी विकास में लगभग सात दशकों की उत्कृष्टता का प्रतीक है।

(स्रोत: भाकृअनुप-केन्द्रीय मत्स्य प्रौद्योगिकी संस्थान, कोच्चि)

×