राजभाषा नियम एवं हिंदी ई-टूल्स पर कार्यशाला का आयोजन

राजभाषा नियम एवं हिंदी ई-टूल्स पर कार्यशाला का आयोजन

6 मार्च, 2025, देहरादून

नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, देहरादून (कार्यालय-2) द्वारा आज भाकृअनुप-भारतीय मृदा एवं जल संरक्षण संस्थान में राजभाषा नियमों एवं हिंदी ई-टूल्स पर कार्यशाला-सह-प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य एनआरएकेएएस (कार्यालय-2) एवं आईआईएसडब्ल्यूसी के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को राजभाषा नियमों के बारे में जागरूक करना तथा हिंदी में सरकारी कामकाज करने के लिए हिंदी ई-टूल्स के बारे में जानकारी प्रदान करना था।

मुख्य अतिथि, श्री चंदन सुशील साजन, महाप्रबंधक, ओएनजीसी, एवं नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति के सचिव ने हिंदी के प्रचार-प्रसार में श्री आशुतोष कुमार तिवारी के प्रयासों की सराहना की तथा विभिन्न हिंदी प्रतियोगिताओं के आयोजन के लिए आईआईएसडब्ल्यूसी को बधाई दी।

श्री आशुतोष कुमार तिवारी, उप-निदेशक, राजभाषा, भाकृअनुप-आईआईएसडब्ल्यूसी ने अपने उद्घाटन संबोधन में संस्थान की उपलब्धियों तथा यहां चल रही विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला।

पहले सत्र में राजभाषा अधिनियम, 1963 पर ध्यान केन्द्रित किया गया, जिसमें आधिकारिक पत्राचार, संसदीय समिति के दिशा-निर्देश और प्रशिक्षण सामग्री जैसे विभिन्न पहलुओं को शामिल किया गया। प्रतिभागियों ने प्रश्नोत्तरी सत्र में भाग लिया तथा उनके प्रश्नों का विस्तार से उत्तर दिया गया।

दूसरे सत्र में हिंदी ई-टूल्स पर बहुमूल्य जानकारी दी गई, जिसमें हिंदी फॉन्ट, अनुवाद उपकरण तथा स्पीच-टू-टेक्स्ट सॉफ़्टवेयर शामिल थे। दोपहर का सत्र कंप्यूटर लैब में व्यावहारिक प्रशिक्षण के लिए समर्पित था, जहाँ प्रतिभागियों ने इन उपकरणों का उपयोग करके अभ्यास किया।

कार्यशाला में विभिन्न संगठनों के हिंदी अधिकारियों, वैज्ञानिकों तथा कर्मचारियों सहित 85 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।

(स्रोत: भाकृअनुप-भारतीय मृदा एवं जल संरक्षण संस्थान, देहरादून)

×