8 जनवरी, 2025, गोवा
प्रो. करीम मरेडिया, निदेशक, अंतर्राष्ट्रीय कार्यक्रम, कृषि तथा प्राकृतिक संसाधन महाविद्यालय, मिशिगन स्टेट यूनिवर्सिटी, अमेरिका नेभाकृअनुप-केन्द्रीय तटीय कृषि अनुसंधान संस्थान, गोवा का दौरा किया।
प्रोफेसर करीम मरडिया ने एफएओ सलाहकार, डॉ. जे.आर. फलेरो के साथ संस्थान के खेतों, पशु इकाइयों तथा अन्य सुविधाओं का दौरा किया। उन्होंने निदेशक को बधाई दी और वैज्ञानिकों के प्रयासों तथा भाकृअनुप-सीसीएआरआई में किए जा रहे गुणवत्तापूर्ण शोध कार्यों की सराहना की। प्रोफेसर करीम मरडिया ने एमएसयू के कृषि और प्राकृतिक संसाधन महाविद्यालय की चल रही गतिविधियों एवं अंतर्राष्ट्रीय सहयोग पर एक प्रस्तुति दी। उन्होंने जल प्रबंधन, मृदा स्वास्थ्य, जलवायु परिवर्तन, मत्स्य पालन और कृषि-पारिस्थितिकी पर्यटन के क्षेत्रों मेंभाकृअनुप-सीसीएआरआई और एमएसयू के बीच सहयोग की संभावनाओं पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर संस्थान के वैज्ञानिकों के साथ प्रो. करीम की एक विचार-विमर्श बैठक आयोजित की गई।
भाकृअनुप-सीसीएआरआई के निदेशक, डॉ. परवीन कुमार ने एमएसयू तथा भाकृअनुप-सीसीएआरआई के बीच दीर्घकालिक सहयोग, एमएसयू में वैज्ञानिकों के वैज्ञानिक प्रदर्शन तथा तटीय पारिस्थितिकी तंत्र में स्थिरता के लिए अंतःविषय सहयोगी अनुसंधान की संभावना पर जोर दिया।
कार्यक्रम के दौरान संस्थान की महत्वपूर्ण उपलब्धियों पर संक्षिप्त प्रस्तुति दी गई।
क्षेत्र भ्रमण का समन्वय, डॉ. सुजीत देसाई और डॉ. गोपाल महाजन ने किया।
(स्रोत: भाकृअनुप-केन्द्रीय तटीय कृषि अनुसंधान संस्थान, गोवा)
फेसबुक पर लाइक करें
यूट्यूब पर सदस्यता लें
X पर फॉलो करना X
इंस्टाग्राम पर लाइक करें