5 अक्टूबर, 2023, अविकानगर
भाकृअनुप-केन्द्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसन्धान संस्थान, अविकानगर की फार्मर फर्स्ट परियोजना के अंतर्गत चयनित गांव गरजेड़ा मे आज पशु स्वास्थ्य-शिविर एवं उन्नत खेती एवं पशुपालन मे जागरुकता के लिए रात्रि चौपाल का आयोजन किया गयाl
डॉ. अरुण कुमार तोमर, निदेशक के मार्गदर्शन मे फार्मर फर्स्ट मे चयनित सभी गांव मे पशुपालन एवं खेती सम्बंधित सलाह किसानो को देने के लिए यह आयोजन किया गयाl निदेशक का मानना है कि किसान के द्वार अच्छी खेती के लिए पशुपालन तकनीकी प्रदर्शन से उन्हें इस तकनीकी को अपनानाे के लिए प्रेरित करना हैl
फॉर्मर फर्स्ट परियोजना के प्रधान अन्वेषक, डॉ. सत्यवीर सिंह डांगी उपस्थित किसानो को बताया कि फार्मर फर्स्ट परियोजना द्वारा भैंस और गाय मे उच्च उत्पादन क्षमता के नर का सीमन से चयनित गांव मे कृत्रिम गर्भाधान की सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि गांव मे प्रदर्शन, पशु स्वास्थ्य शिविर, प्रशिक्षण व भ्रमण कार्यक्रम के माध्यम से किसानो की वैज्ञानिक सोच को बढ़ावा देते हुए आजीविका मे सुधार लाने का प्रयास हैl
डॉ. सुरेश चंद शर्मा, डॉ लीलाराम गुर्जर ओर डॉ रंगलाल मीना द्वारा रात्रि चौपाल में सरसो, चना एवं गेहूं की एरिया के हिसाब से रोग-प्रतिरोधी उन्नत किस्म का चयन, बीज उपचार एवं विभिन्न प्रकार के रोगों से बचाव के लिए देशी व रासायनिक उपचार बताते हुई उपस्थित किसानों के सभी सवालों का जवाब दिया l
पशु स्वास्थ्य शिविर मे कुल 699 से ज्यादा पशुधन (480 भेड़, 76 बकरी,114 भैंस एवं 29 गाय आदि) के लिए विभिन्न बीमारियों, पोषक तत्व की कमी की पूर्ति हेतु सलाह साथ 55 पशुपालक को लाभान्वित किया गयाl
(स्रोतः भाकृअनुप-केन्द्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसन्धान संस्थान, अविकानगर)
फेसबुक पर लाइक करें
यूट्यूब पर सदस्यता लें
X पर फॉलो करना X
इंस्टाग्राम पर लाइक करें