महानिदेशक, भाकृअनुप ने भाकृअनुप-एनबीएआईआर, बेंगलुरु का किया दौरा

महानिदेशक, भाकृअनुप ने भाकृअनुप-एनबीएआईआर, बेंगलुरु का किया दौरा

29 अगस्त 2023, बेंगलुरु

डॉ. हिमांशु पाठक, सचिव (डेयर) एवं महानिदेशक (भाकृअनुप) ने आज भाकृअनुप-राष्ट्रीय कृषि कीट संसाधन ब्यूरो, बेंगलुरु का दौरा किया।

DG, ICAR visits ICAR-NBAIR, Bengaluru  DG, ICAR visits ICAR-NBAIR, Bengaluru

संस्थान के वैज्ञानिकों के साथ अपनी बातचीत में, उन्होंने अनुसंधान और विकास परिदृश्य को ऊपर उठाने के लिए किए गए रणनीतिक उपायों पर व्यावहारिक दृष्टिकोण प्रदान किया। डॉ. पाठक ने संस्थान की वैज्ञानिक उपलब्धियों और कृषि पद्धतियों को आगे बढ़ाने में इसकी महत्वपूर्ण भूमिका की सराहना की।

उन्होंने राष्ट्रीय कीट संग्रहालय और अत्याधुनिक भाकृअनुप-एनबीएआईआर प्रौद्योगिकियों को प्रदर्शित करने वाली एक प्रदर्शनी का भी दौरा किया।

भाकृअनुप-एनबीएआईआर के निदेशक, डॉ. एस.एन. सुशील ने संस्थान की हालिया गतिविधियों और उपलब्धियों की जानकारी दी।

(स्रोत: भाकृअनुप-राष्ट्रीय कृषि कीट संसाधन ब्यूरो, बेंगलुरु)

×