'मछलियों के संरक्षण जीव विज्ञान में उभरते उपकरण तथा कार्यप्रणाली' पर 10 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

'मछलियों के संरक्षण जीव विज्ञान में उभरते उपकरण तथा कार्यप्रणाली' पर 10 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

20- 29 सितम्बर, 2023, लखनऊ

भाकृअनुप-नेशनल ब्यूरो ऑफ फिश जेनेटिक रिसोर्सेज, लखनऊ ने 20 से 29 सितंबर, 2023 तक अनुसंधान विद्वानों और छात्रों के लिए 'मछलियों के संरक्षण जीव विज्ञान में उभरते उपकरण तथा कार्यप्रणाली' पर 10 दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया।

10-day Training on ‘Emerging tools and methodologies in conservation biology of fishes’  

भाकृअनुप के सहायक महानिदेशक, डॉ. बिमल प्रसन्ना मोहंती इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे। डॉ. मोहंती ने भाकृअनुप के "स्टूडेंट्स रेडी" कार्यक्रम को लागू करने के लिए भाकृअनुप-एनबीएफजीआर के प्रयासों की सराहना की।

10-day Training on ‘Emerging tools and methodologies in conservation biology of fishes’  10-day Training on ‘Emerging tools and methodologies in conservation biology of fishes’

भाकृअनुप-एनबीएफजीआर के निदेशक, डॉ. यू.के. सरकार ने मछलियों के संरक्षण जीव विज्ञान के क्षेत्र में उपयोग किए जाने वाले उभरते उपकरणों और पद्धतियों में कौशल और विशेषज्ञता बढ़ाने पर जोर दिया, जो जलीय जैव विविधता संकट को कम करने में मदद कर सकते हैं।

प्रशिक्षण में संरक्षण जीव विज्ञान के कई आयामों (सिद्धांत और व्यावहारिक दोनों) को शामिल किया गया। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय प्रयोगशालाओं में प्रसिद्ध मत्स्य पालन, वन्यजीव और पर्यावरण प्रबंधन शोधकर्ताओं द्वारा 11 अतिथि व्याख्यान सहित 32 व्याख्यान दिए गए।

प्रशिक्षण में देश के विभिन्न हिस्सों से कुल 25 प्रतिभागियों ने शिरकत की।

(स्रोत: भाकृअनुप-नेशनल ब्यूरो ऑफ फिश जेनेटिक रिसोर्सेज, लखनऊ)

×