भाकृअनुप-सिफेट, लुधियाना ने लक्ष्मी जन कल्याण सेवा संस्थान, उत्तर प्रदेश के साथ समझौता ज्ञापन पर किए हस्ताक्षर

भाकृअनुप-सिफेट, लुधियाना ने लक्ष्मी जन कल्याण सेवा संस्थान, उत्तर प्रदेश के साथ समझौता ज्ञापन पर किए हस्ताक्षर

23 मई, 2023, लुधियाना

भाकृअनुप-केन्द्रीय कटाई उपरान्त अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान (सीआईपीएचईटी), लुधियाना तथा लक्ष्मी जन कल्याण सेवा संस्थान, उत्तर प्रदेश ने युवाओं/ किसानों/ महिलाओं के लिए आज यहां उत्तर प्रदेश में कृषि प्रसंस्करण केन्द्रों की स्थापना तथा कटाई उपरान्त प्रबंधन तथा मूल्य संवर्धन पर कौशल विकास प्रशिक्षण के सहयोग के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।

CIPHET-MoU-Laxmi-Jan-Kalyan-Sewa-Sansthan-01

डॉ. नचिकेत कोतवालीवाले, निदेशक, भाकृअनुप-सिफेट, लुधियाना तथा डॉ. नीलम त्यागी, सचिव, लक्ष्मी जन कल्याण सेवा संस्थान ने संबंधित संगठन की ओर से समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।

यह समझौता आय और रोजगार सृजन के लिए युवाओं/ किसानों/ महिलाओं के लिए कृषि-प्रसंस्करण और मूल्य वर्धन में नए अवसरों का मार्ग प्रशस्त करेगा।

(स्रोत: भाकृअनुप-केन्द्रीय कटाई उपरान्त अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान, लुधियाना)

×