24 जुलाई, 2025, गोवा
गोवा के मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत और गोवा सरकार के जल संसाधन विकास मंत्री श्री सुभाष शिरोडकर ने भाकृअनुप-केन्द्रीय तटीय कृषि अनुसंधान संस्थान, गोवा के वैज्ञानिकों को प्रतिष्ठित राष्ट्रीय कृषि विज्ञान पुरस्कार 2025 प्राप्त करने पर सम्मानित किया।
सम्मान समारोह गोवा विधान सभा परिसर, पोरवोरिम में श्री राजेश फलदेसाई, विधान सभा सदस्य, कुम्बरजुआ; श्री अरुण कुमार मिश्रा, आईएएस, सचिव (कृषि), गोवा सरकार; और अन्य गणमान्य व्यक्तियों की गरिमामयी उपस्थिति में आयोजित किया गया।

भाकृअनुप-सीसीएआरआई को कृषि, कृषि शिक्षा, विस्तार और संबद्ध विज्ञानों में उत्कृष्ट अंतःविषय टीम अनुसंधान श्रेणी में राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त हुआ। यह सम्मान भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद तथा कृषि अनुसंधान एवं शिक्षा विभाग द्वारा 16 जुलाई, 2025 को नई दिल्ली में आयोजित 97वें भाकृअनुप स्थापना दिवस समारोह के दौरान प्रदान किया गया। यह पुरस्कार केन्द्रीय कृषि मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रदान किया गया।
‘एकीकृत कृषि प्रणालियों एवं कृषि-पारिस्थितिकी पर्यटन के माध्यम से तटीय जलवायु लचीलापन निर्माण’ नामक पुरस्कार विजेता पहल का नेतृत्व भाकृअनुप-सीसीएआरआई के निदेशक, डॉ. परवीन कुमार तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने किया।
यह अग्रणी परियोजना जलवायु लचीलेपन को बढ़ावा देने, कृषि लाभप्रदता में सुधार करने तथा पारिस्थितिक रूप से संवेदनशील तटीय क्षेत्रों में स्थानीय समुदायों को सशक्त बनाने हेतु विज्ञान आधारित कृषि प्रथाओं को कृषि-पारिस्थितिकी पर्यटन के साथ एकीकृत करती है।
यह सम्मान भाकृअनुप-सीसीएआरआई की सतत कृषि नवाचार के प्रति निरंतर प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है साथ ही जलवायु-अनुकूल तटीय कृषि में राष्ट्रीय स्तर पर गोवा की अग्रणी स्थिति को मजबूत करता है।
(स्रोत: भाकृअनुप-केन्द्रीय तटीय कृषि अनुसंधान संस्थान, गोवा)
फेसबुक पर लाइक करें
यूट्यूब पर सदस्यता लें
X पर फॉलो करना X
इंस्टाग्राम पर लाइक करें