डॉ. मांगी लाल जाट, सचिव (डेयर) एवं महानिदेशक (भाकृअनुप) ने भाकृअनुप-सीपीआरआई क्षेत्रीय केन्द्र, मोदीपुरम का किया दौरा

डॉ. मांगी लाल जाट, सचिव (डेयर) एवं महानिदेशक (भाकृअनुप) ने भाकृअनुप-सीपीआरआई क्षेत्रीय केन्द्र, मोदीपुरम का किया दौरा

26 जुलाई, 2025, मेरठ

कृषि अनुसंधान एवं शिक्षा विभाग (डेयर) के सचिव एवं भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (भाकृअनुप) के महानिदेशक डॉ. मांगी लाल जाट ने भाकृअनुप-केन्द्रीय आलू अनुसंधान संस्थान, क्षेत्रीय केन्द्र, मोदीपुरम का दौरा किया और वहां चल रहे अनुसंधान एवं विकास गतिविधियों की समीक्षा की।

Dr. Mangi Lal Jat, Secretary (DARE) & DG (ICAR), Visits ICAR-CPRI Regional Station, Modipuram

इस दौरे की शुरुआत "एक पौधा माँ के नाम" विषय पर एक औपचारिक वृक्षारोपण के साथ हुई, जो पर्यावरण संरक्षण और स्थिरता का प्रतीक है। डॉ. जाट ने आलू की विविध किस्मों, मूल्यवर्धित उत्पादों और उन्नत तकनीकों को प्रदर्शित करने वाली एक प्रदर्शनी का दौरा किया, जहाँ उन्होंने आलू प्रजनन, बीज उत्पादन और प्रसंस्करण नवाचारों में संस्थान की प्रगति की सराहना की।

ऊतक संवर्धन प्रयोगशाला में, उन्होंने सूक्ष्म प्रवर्धन तकनीकों का अवलोकन किया और एरोपोनिक बीज गुणन प्रणालियों पर ध्यान केन्द्रित करते हुए उच्च तकनीक वाले बीज आलू उत्पादन पर चर्चा की।

इसके बाद एक संवादात्मक सत्र आयोजित किया गया जिसमें वैज्ञानिकों, तकनीकी कर्मचारियों, प्रगतिशील किसानों और उद्यमियों ने भाग लिया। डॉ. जाट ने सहयोगात्मक, नवोन्मेषी और किसान-उन्मुख अनुसंधान का आग्रह किया तथा जमीनी स्तर की कृषि चुनौतियों से निपटने में केन्द्र की भूमिका की सराहना की।

Dr. Mangi Lal Jat, Secretary (DARE) & DG (ICAR), Visits ICAR-CPRI Regional Station, Modipuram

उन्होंने "आलू की उन्नत तकनीक: प्रगति एवं संभावनाएँ" नामक एक हिंदी प्रकाशन का भी विमोचन किया, जिसमें आलू उत्पादन प्रौद्योगिकियों में प्रगति और भविष्य के अवसरों पर प्रकाश डाला गया।

भाकृअनुप-सीपीआरआई, मोदीपुरम की टीम ने डॉ. जाट की प्रेरक उपस्थिति, दूरदर्शी मार्गदर्शन और पूरे भारत में आलू अनुसंधान एवं बीज प्रणालियों को मजबूत बनाने में निरंतर सहयोग के लिए उनका हार्दिक आभार व्यक्त किया।

(स्रोत: भाकृअनुप-केन्द्रीय आलू अनुसंधान संस्थान, क्षेत्रीय केन्द्र, मोदीपुरम)

×