19 जनवरी, 2025, कोलकाता
भाकृअनुप-राष्ट्रीय प्राकृतिक रेशा अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान (निनफेट), कोलकाता में जनवरी से मार्च 2025 तिमाही के लिए आज “एक दिवसीय हिंदी प्रशिक्षण-सह-कार्यशाला” का आयोजन किया गया।
श्री सुजय दास, प्रभारी, हिंदी अनुभाग ने सभी प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए सत्र आरम्भ किया।
इस दौरान श्री जितेन्द्र प्रसाद, उप-निदेशक, हिंदी आशुलिपि, हिंदी शिक्षण योजना, निजाम पैलेस, कोलकाता ने हिन्दी शिक्षण योजना के अर्न्तगत चलने वाले सभी प्रशिक्षण, जैसे– हिन्दी टंकण, हिन्दी अनुवाद, प्रवीण, प्राज्ञ एवं परांगत के साथ-साथ टिप्प्णी एवं मसौदा इत्यादि विषयों पर जानकारी साझा की।
सभी प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक पूरे सत्र से ज्ञानार्जन किया। श्री दास द्वारा कार्यशाला में उपस्थित सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यशाला सम्पन्न हुआ।
संस्थान के अधिकारी एवं कर्मचारियों ने इस कार्यशाला में शिरकत की।
(स्रोतः भाकृअनुप-राष्ट्रीय प्राकृतिक रेशा अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान, कोलकाता)
फेसबुक पर लाइक करें
यूट्यूब पर सदस्यता लें
X पर फॉलो करना X
इंस्टाग्राम पर लाइक करें