30 सितम्बर, 2022, कोचीन
भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद-केन्द्रीय मात्स्यिकी प्रौद्योगिकी संस्थान, कोचीन द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी हिन्दी पखवाड़ा 14-30 सितम्बर के दौरान काफी उत्साह के साथ मनाया गया।

हिन्दी दिवस का शुभारंभ, श्री अमित शाह, गृह एवं सहकारिता मंत्री, भारत सरकार की अध्यक्षता एवं राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय, भारत सरकार के आलोक में 14 एवं 15 सितम्बर, 2022 को सूरत, गुजरात में किया गया। इस आयोजन में संस्थान के दो सहायक मुख्य तकनीकी अधिकारी, डॉ. सतोष अलेक्स तथा डॉ. पी. शंकर ने अपनी सहभागिता दर्ज की।

30 सितम्बर अपराह्न में हिन्दी पखवाड़ा का समापन समारोह का आयोजन किया गया। श्री महेश भा. खुबडीकर, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी ने उपस्थित सभा का स्वागत किया और कहा कि यह संस्थान राजभाषा के कार्यान्वयन में कई पुरस्कार प्राप्त किए हैं।
अपने अध्यक्षीय संबोधन में, डॉ. लीला एड्विन, निदेशक (कार्यकारी) ने संस्थान में राजभाषा हिंदी के कार्यान्वयन को लेकर अपनी खुशी प्रकट की। इस शुभ अवसर पर निदेशक ने राजभाषा अनुभाग को और संस्थान के कर्मचारियों को बधाई देते हुए कहा कि इन्होंने संसदीय राजभाषा समिति द्वार किया गये निरीक्षण में सफल रहे जिसके लिए वे बधाई के पात्र हैं। उन्हेंने सदस्य एवं कर्मचारियों से अपने दैनिक कार्य में हिंदी का अधिकाधिक प्रयोग करने का आग्रह भी किया।
समापन समारोह में, श्री पी. विजयकुमार, उपनिदेशक (सेवानिवृत्त), क्षेत्रीय कार्यान्वयन कार्यालय, राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय, कोचीन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। उन्हंने अपने संबोधन में राजभाषा विभाग द्वारा जारी वार्षिक कार्यक्रम के महत्वपूर्ण बिंदुओं पर सभी का ध्यान आकर्षित किया और केंद्रीय मात्स्यिकी प्रौद्योगिकी संस्थान में राजभाषा के कार्यान्वयन के लिए किए गए कार्यों की प्रशंसा की।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि, श्री पी. विजय कुमार द्वारा संस्थान के प्रशिक्षण नियमावली का विमोचन किया गया। डॉ. लीला एड्विन, निदेशक (कार्यकारी) ने हिंदी में काम करने के लिए, प्रोत्साहन योजना के तहत, श्री सुबीष एस.एस. को प्रमाण पत्र प्रदान की।
डॉ. पी. शंकर, सहायक मुख्य तकनीकी अधिकारी ने महानिदेशक, भाकृअनुप, नई दिल्ली के, हिन्दी दिवस पर जारी, अपील को पढ़ा तथा डॉ. संतोष अलेक्स, सहायक मुख्य तकनीकी अधिकारी ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।
तत्पश्चात, असम के प्रशिक्षणार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का प्रदर्शन किया गया, जिसमें असमी गीत एवं बिहू नृत्य शामिल था।
(स्रोतः भाकृअनुप-केन्द्रीय मात्स्यिकी प्रौद्योगिकी संस्थान, कोचीन)
फेसबुक पर लाइक करें
यूट्यूब पर सदस्यता लें
X पर फॉलो करना X
इंस्टाग्राम पर लाइक करें