12 नवंबर, 2025, करनाल
ब्रीड रजिस्ट्रेशन कमेटी ने 12 नवंबर, 2025 को नई दिल्ली में डॉ. राघवेन्द्र भट्टा, उप-महानिदेशक (पशु विज्ञान), भाकृअनुप की अध्यक्षता में हुई अपनी 13वीं बैठक में देश में पशुधन एवं मुर्गी पालन की 13 स्वदेशी तथा 3 सिंथेटिक नस्लों को मंज़ूरी दी।
ये नस्लें हैं – मेदिनी मवेशी (झारखंड), रोहिलखंडी मवेशी (उत्तर प्रदेश), मेलघाटी भैंस (महाराष्ट्र), पलामू बकरी (झारखंड), उदयपुरी बकरी (उत्तराखंड), नागामी मिथुन (नागालैंड), माला मुर्गी (झारखंड), कोडो बत्तख (झारखंड), कुडू बत्तख (ओडिशा), कुट्टानाड बत्तख (केरल), मणिपुरी बत्तख (मणिपुर), नागी बत्तख (असम) तथा राजदिघेली हंस (असम); करण फ्राइज़ सिंथेटिक मवेशी (हरियाणा), वृंदावनी सिंथेटिक मवेशी (उत्तर प्रदेश) और अविशान सिंथेटिक भेड़ (राजस्थान) शामिल हैं।
अब तक, ब्यूरो द्वारा 242 स्वदेशी पशु नस्लों को रजिस्टर किया गया है, जिसमें 55 मवेशी, 22 भैंस, 43 बकरी, 46 भेड़, 8 घोड़े और टट्टू, 9 ऊंट, 15 सुअर, 4 गधे, 5 कुत्ते, 2 याक, 21 मुर्गियां, 9 बत्तख, 2 हंस और 1 मिथुन शामिल हैं; 3 सिंथेटिक मवेशी नस्लें, और 1 सिंथेटिक भेड़ नस्ल भी रजिस्टर की गई है।

नई रजिस्टर की गई पशुधन एवं मुर्गी पालन नस्लों की सूची
(स्रोत: भाकृअनुप-राष्ट्रीय पशु आनुवंशिक संसाधन ब्यूरो, करनाल)







फेसबुक पर लाइक करें
यूट्यूब पर सदस्यता लें
X पर फॉलो करना X
इंस्टाग्राम पर लाइक करें