भाकृअनुप-आईएआरआई के छात्रों ने केन्द्रीय रेशम बोर्ड वैज्ञानिक चयन में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

भाकृअनुप-आईएआरआई के छात्रों ने केन्द्रीय रेशम बोर्ड वैज्ञानिक चयन में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

19 जुलाई, 2025, नई दिल्ली

भाकृअनुप-भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान ने एक बार फिर अपनी शैक्षणिक उत्कृष्टता का प्रदर्शन किया है। केन्द्रीय रेशम बोर्ड द्वारा वैज्ञानिक- बी के 122 पदों के लिए आयोजित राष्ट्रव्यापी भर्ती परीक्षा में इसके 36 छात्रों का चयन हुआ है। रेशम उत्पादन, वानिकी और पशु पोषण जैसे विषयों को छोड़कर, जहाँ भाकृअनुप-आईएआरआई के छात्र पात्र नहीं थे, उन्होंने पात्र विषयों में 50% से अधिक पद प्राप्त किए। उल्लेखनीय रूप से, छात्रों ने पादप आनुवंशिक संसाधन तथा कृषि मशीनरी एवं विद्युत अभियांत्रिकी में सभी उपलब्ध पदों पर कब्जा किया। इसके अलावा, उन्होंने कीट विज्ञान में 17 में से 11, मृदा विज्ञान में 4 में से 3, आनुवंशिकी एवं पादप प्रजनन में 7 में से 4, और कृषि सांख्यिकी में 3 में से 2 पदों पर कब्जा किया।

ICAR-IARI Students Excel in Central Silk Board Scientist Selection

120 वर्ष पुराने एक प्रमुख संस्थान के रूप में, भाकृअनुप-आईएआरआई कृषि अनुसंधान, शिक्षा एवं मानव संसाधन विकास में देश का नेतृत्व करता आ रहा है। यह संस्थान राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क में लगातार प्रथम स्थान पर रहा है और वैश्विक स्तर पर अपनी मज़बूत उपस्थिति बनाए हुए है।

अपने नई दिल्ली, असम और झारखंड परिसरों के सफल उम्मीदवारों को बधाई देते हुए, भाकृअनुप-आईएआरआई के निदेशक एवं कुलपति, डॉ. चेरुकमल्ली श्रीनिवास राव ने उनके भविष्य के योगदान पर विश्वास व्यक्त करते हुए कहा, "मुझे विश्वास है कि हमारे छात्र केन्द्रीय रेशम बोर्ड के मिशन में सार्थक योगदान देंगे और राष्ट्रीय स्तर पर इसके प्रभाव को बढ़ाएंगे।"

(स्रोत: भाकृअनुप-भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, नई दिल्ली)

×