भाकृअनुप अचीवर्स ने अनुभव-साझाकरण संवाद के माध्यम से एफओसीएआरएस प्रतिभागियों को किया प्रेरित

भाकृअनुप अचीवर्स ने अनुभव-साझाकरण संवाद के माध्यम से एफओसीएआरएस प्रतिभागियों को किया प्रेरित

26 जुलाई, 2025, हैदराबाद

भाकृअनुप-राष्ट्रीय कृषि अनुसंधान प्रबंधन अकादमी ने आज एक मंच का आयोजन किया, जिसमें कृषि अनुसंधान के विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धि हासिल करने वाले भाकृअनुप वैज्ञानिकों ने अनुभव साझा करने के माध्यम से 114वें एफओसीएआरएस प्रतिभागियों के साथ बातचीत की।

ICAR Achievers Inspires FOCARS Participants through Experience-Sharing Interaction

डॉ. गोपाल लाल, कार्यवाहक निदेशक ने अपने संबोधन में युवा वैज्ञानिकों को जीवन के तीन महत्वपूर्ण गुणों, जैसे "अनुकूलन, धैर्य और देशभक्ति" के बारे में सलाह दी।

(स्रोत: भाकृअनुप-राष्ट्रीय कृषि अनुसंधान प्रबंध अकादमी, हैदराबाद)

×