5 मार्च, 2024, आणंद
भाकृअनुप-औषधीय एवं सुगंधित पादप अनुसंधान निदेशालय, आणंद ने आज भाकृअनुप-कृषि विज्ञान केन्द्र, सूरत के सहयोग से अनुसूचित जाति उपयोजना के अंतर्गत बारडोली, सूरत में औषधीय एवं सुगंधित फसलों की कृषि तकनीकों पर एक कृषि आदान वितरण एवं जागरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया।

मुख्य अतिथि, श्री ईश्वरभाई रमनभाई परमार, विधायक (बारडोली-सूरत), ने इस बात पर प्रकाश डाला कि औषधीय पौधों की खेती कृषक समुदायों के लिए आजीविका के साधन के रूप में एक महत्वपूर्ण क्षेत्र है।
डॉ. जे.एच. राठौड़, वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख, भाकृअनुप-कृषि विज्ञान केन्द्र, सूरत, ने बागवानी फसलों के कीट प्रबंधन में फेरोमोन ट्रैप के उपयोग और इसके अनुप्रयोगों का प्रदर्शन किया।
डॉ. अकुला चिनपोलै, अध्यक्ष, एससीएसपी समिति एवं वैज्ञानिक, डीएमएपीआर, ने किसानों तथा अन्य हितधारकों को एससीएसपी योजना की गतिविधियों, औषधीय फसलों की किस्मों और आजीविका के लिए प्रौद्योगिकियों के बारे में जानकारी दी।
सूरत जिले के कुल 100 अनुसूचित जाति के किसानों और कृषक महिलाओं तथा भाकृअनुप-केवीआई, सूरत के कर्मचारियों ने कार्यक्रम में भाग लिया।
(स्रोत: भाकृअनुप-औषधीय एवं सुगंधित पादप अनुसंधान निदेशालय, आणंद)







फेसबुक पर लाइक करें
यूट्यूब पर सदस्यता लें
X पर फॉलो करना X
इंस्टाग्राम पर लाइक करें