आदिवासी छात्रों के बीच डिजिटलीकरण को बढ़ावा देने के लिए कार्यक्रम आयोजित

आदिवासी छात्रों के बीच डिजिटलीकरण को बढ़ावा देने के लिए कार्यक्रम आयोजित

20 सितंबर 2023, रांची 

भाकृअनुप-भारतीय कृषि जैव प्रौद्योगिकी संस्थान, रांची ने आज "राजकीयकृत उत्क्रमित मध्य विद्यालय कोंचबोंग, नामकुम ब्लॉक, रांची के आदिवासी छात्रों के बीच डिजिटलीकरण को बढ़ावा देने के लिए एक इनपुट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया।

Promotion of digitization among tribal students  Promotion of digitization among tribal students

मुख्य अतिथि, डॉ. हिमांशु पाठक सचिव (डेयर) एवं महानिदेशक (भाकृअनुप) ने जनजातीय उप-योजना (टीएसपी/ एसटीसी) कार्यक्रम के तहत स्कूल समिति को कंप्यूटर, स्मार्ट टीवी आदि जैसे आईटी इनपुट सौंपा, जिसका मकसद आदिवासी छात्रों के बीच डिजिटल साक्षरता को बढ़ावा देने है।

Promotion of digitization among tribal students  Promotion of digitization among tribal students

इस कार्यक्रम में भाकृअनुप मुख्यालय के वरिष्ठ अधिकारी और आईएआरआई मेगा यूनिवर्सिटी के रांची हब के वैज्ञानिक भी उपस्थित थे।

इस कार्यक्रम में 200 से अधिक वैज्ञानिकों, किसानों, छात्रों और संबंधित विभागों के कर्मियों ने भाग लिया।

(स्रोत: भाकृअनुप-भारतीय कृषि जैव प्रौद्योगिकी संस्थान, रांची)

×