यूके प्रतिनिधि मंडल द्वारा भाकृअनुप – भारतीय मृदा विज्ञान संस्थान, भोपाल का दौरा किया गया जिसमें प्रो. मार्क स्विन्सन, यूनिवर्सिटी ऑफ लिंकन, प्रो. मार्क रूटर, द नेशनल सेंटर फॉर प्रेसिजन फार्मिंग, हॉर्पर एडम्स यूनिवर्सिटी और प्रो. रोनाल्ड कोर्स्टांज, स्कूल ऑफ एनर्जी, इन्वायमेंट एंड एग्रीफूड क्रांनफिल्ड यूनिवर्सिटी और श्रीमती स्वाति सक्सेना शामिल थीं।
श्रीमती स्वाति सक्सेना, वरिष्ठ विज्ञान एवं नवोन्मेष सलाहकार, ब्रिटिश उच्चायुक्त, नई दिल्ली ने इस अवसर पर कहा कि इस दौरे का उद्देश्य प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन तथा सटीक कृषि की संभावित संयुक्त समन्वय क्षेत्र को चिन्हित करना है।
डॉ. अशोक के. पात्र, निदेशक, भाकृअनुप – आईआईएसएस ने संस्थान की हालिया उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी।
इस अवसर पर प्रतिनिधियों द्वारा लघु मृदापरीक्षक प्रयोगशाला तथा एमआईआर स्पेक्ट्रोकॉपी अनुसंधान का दौरा किया गया।
(स्रोतः भाकृअनुप – भारतीय मृदा विज्ञान संस्थान, भोपाल)
फेसबुक पर लाइक करें
यूट्यूब पर सदस्यता लें
X पर फॉलो करना X
इंस्टाग्राम पर लाइक करें