15-19 दिसंबर 2025, हैदराबाद
भाकृअनुप-राष्ट्रीय कृषि अनुसंधान प्रबंध अकादमी (नार्म) ने 15-19 दिसंबर, 2025 के दौरान देश भर के एक्सटेंशन प्रोफेशनल्स के फायदे के लिए 'साइकोमेट्री तथा स्केलिंग मेथड्स' पर एक इनोवेटिव ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन किया।
ट्रेनिंग का मकसद एक्सटेंशन प्रोफेशनल्स की स्किल्स को बढ़ाना था ताकि वे जागरूकता, ज्ञान, धारणा, रवैया, व्यक्तित्व आदि जैसे मनोवैज्ञानिक मापों को कैप्चर, मापने तथा एनालाइज कर सकें, ताकि वे किसानों सहित स्टेकहोल्डर्स के खेती के नए तरीकों के प्रति व्यवहार पैटर्न को वैज्ञानिक तरीके से समझ सके।

ट्रेनिंग मॉड्यूल को इस तरह से डिजाइन किया गया था कि मनोवैज्ञानिक मापों का आकलन करने के ज्ञान और स्किल्स को तीन अलग-अलग कंपोनेंट्स जैसे कि मनोवैज्ञानिक संरचनाओं को समझना, मापन और एनालाइज करना सिखाया जा सके। मॉड्यूल में थ्योरी सेशन, हैंड्स-ऑन एक्सरसाइज, केस स्टडी डिस्कशन और चुने हुए एक्सपर्ट्स के ऑनलाइन सेशन शामिल थे।
डॉ. गोपाल लाल, निदेशक, भाकृअनुप-नार्म, ने अपने समापन संबोधन में पार्टिसिपेंट्स से आग्रह किया कि वे ट्रेनिंग से मिले सिद्धांतों को अपनी असल ज़िंदगी की स्थितियों में लागू करें।
इसमें यूनिवर्सिटी के अधिकारी, प्रोफेसर, प्रिंसिपल साइंटिस्ट, केवीके प्रमुख तथा विषय विशेषज्ञ और रिसर्च स्कॉलर शामिल थे।

पार्टिसिपेंट्स ने राय दी कि यह प्रोग्राम स्टेकहोल्डर्स के मनोवैज्ञानिक मापों को समझने और कैप्चर करने में बहुत उपयोगी था।
केवीके, एलएयू, भाकृअनुप संस्थानों के बाईस पार्टिसिपेंट्स ने भाग लिया, जो एक्सटेंशन, रिसर्च और टीचिंग में शामिल हैं।
(स्रोत: भाकृअनुप-राष्ट्रीय कृषि अनुसंधान प्रबंध अकादमी, हैदराबाद)







फेसबुक पर लाइक करें
यूट्यूब पर सदस्यता लें
X पर फॉलो करना X
इंस्टाग्राम पर लाइक करें