21 नवंबर, 2025, लखनऊ
भाकृअनुप-राष्ट्रीय मत्स्य आनुवंशिक संसाधन ब्यूरो, लखनऊ, ने आज डॉ. काजल चक्रवर्ती, निदेशक, भाकृअनुप–एनबीएफजीआर, के मार्गदर्शन में अपनी जलजीव पालन अनुसंधान एवं प्रशिक्षण इकाई (एआरटीयू), चिनहट, में विश्व मत्स्य दिवस का आयोजन किया।

इस सत्र में भारत की ब्लू इकोनॉमी को आगे बढ़ाने में जलीय-पर्यटन के बढ़ते महत्व पर ज़ोर दिया गया। प्रेजेंटेशन में एसडीजी - 14 के संदर्भ में वैश्विक एवं राष्ट्रीय मत्स्य पालन की स्थिति, मत्स्य पालन शिक्षा एवं रोजगार की मौजूदा स्थिति, तथा जलीय-पर्यटन से उभरने वाले एवं बढ़ते करियर के अवसरों को शामिल किया गया। इस कार्यक्रम का समन्वय एआरटीयू के वैज्ञानिकों तथा तकनीकी अधिकारियों की टीम ने किया।
इस कार्यक्रम में बीबीए टूरिज्म और हॉस्पिटैलिटी (एनईपी) तथा एस्पायरिंग ग्रेजुएट टूरिज्म प्रोफेशनल (पीजीडीटीटीएम बीटीईयूपी) के छात्रों, मत्स्य पालक किसानों, एफएफपीओ प्रतिनिधियों और भाकृअनुप–एनबीएफजीआर के स्टाफ सहित 80 से ज्यादा प्रतिभागियों ने शिरकत की।
(स्रोत: भाकृअनुप-राष्ट्रीय मत्स्य आनुवंशिक संसाधन ब्यूरो, लखनऊ)







फेसबुक पर लाइक करें
यूट्यूब पर सदस्यता लें
X पर फॉलो करना X
इंस्टाग्राम पर लाइक करें