23 दिसंबर 2025, अविकानगर
भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के संस्थान केन्द्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान (सीएसडब्ल्यूआरआई), अविकानगर, में आज पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री चौधरी चरण सिंह के जन्म दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय किसान दिवस का आयोजन किया गया। किसान दिवस के अवसर पर भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली से पधारे डॉ. जी.के. गौड़, सहायक महानिदेशक, पशु उत्पादन एवं प्रजनन, डॉ अरुण कुमार तोमर, निदेशक, भाकृअनुप-सीएसडब्ल्यूआरआई, डॉ. अजय कुमार, नोडल अधिकारी, एसीएसपी सेल, डॉ. लीलाराम गुर्जर, प्रभारी, तकनीकी स्थानांतरण विभाग एवं किशन लाल हुनतिया, प्रगतिशील किसान, कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

किसान दिवस कार्यक्रम में, श्री शिवराज सिंह चौहान, केन्द्रीय क़ृषि एवं किसान कल्याण तथा ग्रामीण विकास मंत्री द्वारा ऑनलाइन माध्यम से देशभर के किसानों को सम्बोधन दिया, जिसको संस्थान के ऑडिटोरियम मे 490 किसान एवं 100 संस्थान के कार्मिक द्वारा सुना एवं देखा गया। इस अवसर पर कृषि मंत्री द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री चौधरी चरण सिंह को नमन करते हुई उनके द्वारा देश के किसान हित में किये गये कार्य को विस्तार से बताया। साथ ही विकसित भारत - गारंटी रोजगार एवं आजीविका मिशन (ग्रामीण) एक्ट 2025 (वीजी- जी राम जी एक्ट 2025) के बारे में किये गये सुधारों के बारे मे विस्तार से लोगो को अवगत कराया। कृषि मंत्री ने बताया कि अब इस एक्ट के आधार पर 125 दिन के रोजगार की गारंटी, कृषि कार्य में लेबर की अनुपलब्धता के समय इसको 60 दिन के बंदी का प्रावधान एवं इसके माध्यम से गांव की सभा भी कई विकास कार्य भविष्य में निर्धारित कर सकती है साथ ही उसे एक्जीक्यूट कर सकती है।
श्री भागीरथ चौधरी, केन्द्रीय क़ृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री, द्वारा भी ऑनलाइन जुड़े किसानों से इस अवसर पर देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री चौधरी चरण सिंह के कार्य, उनके द्वारा किये गये भूमि सुधारो एवं विकास कार्य के बारे में उन्हें अवगत कराया।

अविकानगर कार्यक्रम में पधारे डॉ. जी.के. गौड़, सहायक महानिदेशक, भाकृअनुप, द्वारा भी किसान को अपने सम्बोधन में प्रति पशु उत्पादकता बढ़ाने के लिए वैज्ञानिक तरीके को अपनाने पर बल दिया। साथ ही कहा की भाकृअनुप का उद्देश्य देश के किसान का उत्थान करना है। उन्होंने कहा कि इसके लिए परिषद जरूरी तकनीकी को लैब से लैंड स्तर पर ले जाने हेतु कार्यरत है।
दी गई जानकारी के आधार पर, कार्यक्रम अंत में किसानों से सवाल जवाब किये गये एवं विजेता किसानों को अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में डॉ. राजेश बिश्नोई द्वारा मंच संचालन किया गया।
(स्रोतः भाकृअनुप-केन्द्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान, अविकानगर)








Like on Facebook
Subscribe on Youtube
Follow on X X
Like on instagram