'अनुसंधान पद्धति और जैव सांख्यिकी' पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

'अनुसंधान पद्धति और जैव सांख्यिकी' पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

13-14 जुलाई, 2019, बेंगलुरु

Training Programme on “Research Methodology and Biostatistics” organized

भाकृअनुप-राष्ट्रीय पशुरोग जानपदिक एवं सूचना विज्ञान संस्थान, बेंगलुरु ने अपने परिसर में 13 से 14 जुलाई, 2019 तक 'अनुसंधान पद्धति और जैव सांख्यिकी' विषय पर दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया।

डॉ. परिमल रॉय, निदेशक, भाकृअनुप-निवेदि, बेंगलुरु ने अपने उद्घाटन भाषण में ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रमों के महत्त्व को रेखांकित किया।

डॉ. के. पी. सुरेश, प्रधान वैज्ञानिक और पाठ्यक्रम समन्वयक ने कार्यक्रम के विभिन्न सत्रों में शामिल विषयों - नमूना योजना, नमूना आकार अनुमान, आर सॉफ्टवेयर की उपयोगिता, जीआईएस आदि – को रेखांकित किया।

कार्यक्रम में विभिन्न विषयों अर्थात पशु चिकित्सा विज्ञान, कृषि विज्ञान, मत्स्य विज्ञान, दंत एवं चिकित्सा विज्ञान और अन्य जैविक विज्ञान के कुल 45 प्रतिभागियों ने भाग लिया।

(स्रोत: भाकृअनुप-राष्ट्रीय पशुरोग जानपदिक एवं सूचना विज्ञान संस्थानबेंगलुरु)

×