भाकृअनुप - भारतीय चावल अनुसंधान संस्थान, हैदराबाद में 30 जून, 2018 को एक दिवसीय हिंदी कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में श्री जयशंकर प्रसाद तिवारी, सहायक निदेशक, केंद्रीय हिंदी प्रशिक्षण उपसंस्थान, राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय, भारत सरकार अतिथि वक्ता के रूप में उपस्थित थे। डॉ. एस आर वोलेटी, निदेशक, भाचाअनुसं ने कार्यशाला के उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता की ।
इस अवसर पर अपने संबोधन में श्री तिवारी ने राजभाषा कार्यान्वयन हेतु निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए संस्थान की अनिवार्यता एवं अपेक्षाओं के बारे में जानकारी दी। डॉ. सुब्रह्मण्यम, प्रधान वैज्ञानिक ने कहा कि इस संस्थान के कर्मचारी हिंदी में कार्य करने में सक्षम हैं, परंतु उन्हें थोड़ी-सी झिझक महसूस होती है तथा इस तरह की कार्यशालाओं के आयोजन से उनकी झिझक को दूर किया जा सकता है। कार्यशाला का संचालन, डा० महेश कुमार, वरिष्ठ तकनीकी अधिकारी (राजभाषा) तथा श्रीमती वनिता द्वारा किया गया | इस कार्यशाला में प्रशासन एवं वित्त अनुभाग अधिकारियों व कर्मचारियों के अलावा राजभाषा कार्यान्वयन समिति के सदस्यों को मिलाकर कुल 32 सहभागियों ने भाग लिया।
फेसबुक पर लाइक करें
यूट्यूब पर सदस्यता लें
X पर फॉलो करना X
इंस्टाग्राम पर लाइक करें