भाकृअनुप ई-कोर्सिज पर जागरूकता व ऑन लाइन प्रदर्शन सेमिनार का आयोजन

भाकृअनुप ई-कोर्सिज पर जागरूकता व ऑन लाइन प्रदर्शन सेमिनार का आयोजन

7 फरवरी, 2015, अगरतला, त्रिपुरा

मात्स्यिकी कॉलेज (CAU), अगरतला, त्रिपुरा द्वारा आज यहां कृषि विज्ञान के छात्रों और शिक्षकों के लिए कृषि शिक्षा (ई-कृषि शिक्षा) के  ई-लर्निंग पोर्टल पर एक दिवसीय जागरूकता व ऑन लाइन प्रदर्शन सेमिनार आयोजित किया गया।

Awareness cum Online Demonstration Seminar on ICAR e-courses organized Awareness cum Online Demonstration Seminar on ICAR e-courses organized

पाठ्यक्रम की सामग्री को पहले से भारतीय कृषि विश्‍वविद्यालयों में पंजीकृत स्‍नातक छात्रों के लाभ हेतु भाकृअनुप के अनुमोदित सिलेबस के अनुसार तैयार किया गया है। ई-कोर्सिज का ऑन-लाइन प्रदर्शन भाकृअनुप की वेबसाइट पर उपलब्‍ध है और इनकी विषयवस्‍तु को सेमिनार के तकनीकी सत्र में भी प्रस्तुत किया गया। छात्रों और संकाय सदस्‍यों को भी दस्‍तावेज सर्च तथा पाठ्यक्रम को डाउनलोड करने का व्‍यावहारिक प्रशिक्षण दिया गया।

इस कार्यक्रम में मात्स्यिकी कॉलेज तथा कृषि कॉलेज, अगरतला, त्रिपुरा के 175 से भी अधिक छात्रों और 25 से भी अधिक शिक्षकों ने भाग लिया।

(स्रोत : मात्स्यिकी कॉलेज (CAU), अगरतला, त्रिपुरा)

×