पौधा किस्म एवं कृषक अधिकार संरक्षण अधिनियम, 2001 पर एक दिवसीय प्रशिक्षण व जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन झाबुआ के विभिन्न गांवों के किसानों के लिए कृषि विज्ञान केन्द्र, राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय (RVSKVV), झाबुआ, मध्य प्रदेश में किया गया।
डॉ. आर.आर. हंचीनाल, अध्यक्ष, पौधा किस्म एवं कृषक अधिकार संरक्षण अधिनियम, नई दिल्ली एवं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में इस कार्यक्रम की महत्ता बताते हुए देश की खाद्य सुरक्षा में देसी स्थानीय किस्मों की भूमिका के बारे में जानकारी हासिल करने के लिए किसानों को प्रोत्साहित किया।
इस कार्यक्रम में लगभग 170 प्रगतिशील किसानों, प्रसार कार्मिकों तथा गैरसरकारी संगठनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
(स्रोत : कृषि विज्ञान केन्द्र, झाबुआ)
फेसबुक पर लाइक करें
यूट्यूब पर सदस्यता लें
X पर फॉलो करना X
इंस्टाग्राम पर लाइक करें