23 मई, 2015, देहरादून
भाकृअनुप – भारतीय मृदा एवं जल संरक्षण संस्थान (IISWC), देहरादून द्वारा ‘मृदा व जल संरक्षण तथा जलसंभर प्रबंधन’ पर दिनांक 19-23 मई, 2015 को एक अल्पावधि प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
डॉ. पी.के. मिश्रा, निदेशक, भाकृअनुप – भारतीय मृदा एवं जल संरक्षण संस्थान, देहरादून ने अपने प्रारंभिक संबोधन में कहा कि वास्तविक जलसंभर योजना, समेकित जलसंभर विकास और प्रबंधन के लिए आधार है। लोगों की सक्रिय भागीदारी से टिकाऊ कृषि, मृदा व जल संरक्षण के कार्य को किया जा सकता है।
प्रशिक्षण कार्यक्रम का समन्वय कार्य डॉ. चरण सिंह, प्रधान वैज्ञानिक, मानव संसाधन विकास व सामाजिक विज्ञान संभाग, भाकृअनुप – भारतीय मृदा एवं जल संरक्षण संस्थान, देहरादून ने किया।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में ओडि़शा राज्य के 16 जिलों से विभिन्न विषयों के बीस अधिकारियों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम को निदेशक, कृषि प्रसार प्रबंधन संस्थान (IMAGE), भुबनेश्वर, ओडि़शा द्वारा प्रायोजित किया गया।
(स्रोत : भाकृअनुप – भारतीय मृदा एवं जल संरक्षण संस्थान (IISWC), देहरादून)
फेसबुक पर लाइक करें
यूट्यूब पर सदस्यता लें
X पर फॉलो करना X
इंस्टाग्राम पर लाइक करें