8 जनवरी, 2024, जबलपुर
भाकृअनुप-खरपतवार अनुसन्धान निदेशालय (डीडब्ल्यूआर), जबलपुर द्वारा आत्मा परियोजना के अंतर्गत ‘‘उन्नत खरपतवार प्रबंधन रणनीति‘‘ विषय पर 5 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम (4- 8 जनवरी) आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ दिनांक 4 जनवरी, 2024 को निदेशालय के सभागार मे किया गया था।

मुख्य अतिथि, डॉ. आर. के. मलिक, अध्यक्ष, क्यूआरटी एवं प्रख्यात खरपतवार वैज्ञानिक एवं डॉ. जे.एस. मिश्र, निदेशक (डीडब्ल्यूआर), उपस्थित रहे।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रशिक्षणार्थियों को खरपतवार प्रबंधन के विभिन्न आयाम, जैसे- जैविक खरपतवार प्रबंधन, श्री अन्न की खेती एवं फसल में उन्नत खरपतवार प्रबंधन, डिजिटल माध्यमों का कृषि एवं खरपतवार प्रबंधन में महत्व, ड्रोन टेक्नोलॉजी, प्रबंधन की यांत्रिक विधि, एवं जलवायु परिवर्तन परिदृश्य में खरपतवार प्रबंधन के साथ ही प्राकृतिक खेती, फसलों में समन्वित कीट एवं रोग प्रबंधन आदि विषयों पर सैद्धान्तिक एवं प्रायोगिक ज्ञान प्रदान किया गया।

विभिन्न विषयों पर व्याख्यान के लिए निदेशालय के वैज्ञानिकों के अतिरिक्त जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों को भी आमंत्रित किया गया था।
प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान संस्थान में उपलब्ध विभिन्न सुविधाओं, जैसे- फेस फेसेलिटी, सूचना केन्द्र, वीड कैफेटेरिया, टेक्नोलॉजी पार्क, वर्कशाप एवं रिसर्च फार्म आदि का भ्रमण भी किसानों को कराया गया।
समापन कार्यक्रम में कार्यकारी निदेशक, डॉ. पी.के. सिंह, अध्यक्ष रहे जिन्होंने समापन कार्यक्रम के दौरान किसानों को सीखी गई तकनीकियों को अपने खेत मे अपनाने एवं अपने क्षेत्र के अन्य किसानों को खरपतवार प्रबंधन की उन्नत तकनीकियों को अपनाने हेतु प्रेरित करने का आह्वान किया।
प्रशिक्षण में बेगूसराय, बिहार के आत्मा परियोजना के अधिकारियों के साथ 31 प्रगतिशील किसानों ने हिस्सा लिया।
(स्रोतः भाकृअनुप-खरपतवार अनुसन्धान निदेशालय, जबलपुर)







फेसबुक पर लाइक करें
यूट्यूब पर सदस्यता लें
X पर फॉलो करना X
इंस्टाग्राम पर लाइक करें